संजय राउत का दावा, मिला था गुवाहाटी जाने का प्रस्ताव, इस वजह से शिंदे गुट में नहीं हुए शामिल

By अनिल शर्मा | Published: July 2, 2022 11:10 AM2022-07-02T11:10:59+5:302022-07-02T11:31:09+5:30

गौरतलब है कि संजय राउत शुक्रवार को धनशोधन के मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए थे जिनसे  10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई।

Sanjay Raut claims received an offer to go to Guwahati eknath shinde Balasaheb thackeray | संजय राउत का दावा, मिला था गुवाहाटी जाने का प्रस्ताव, इस वजह से शिंदे गुट में नहीं हुए शामिल

संजय राउत का दावा, मिला था गुवाहाटी जाने का प्रस्ताव, इस वजह से शिंदे गुट में नहीं हुए शामिल

Highlightsशिवसेना संजय राउत ने कहा कि जब सच्चाई आपके पक्ष में है, तो डर क्यों है?शिवसेना सांसद ने कहा कि उन्हें गुवाहाटी जाने का प्रस्ताव मिला था लेकिन बालासाहेब का अनुसरण करते हैं इसलिए नहीं गए

मुंबईः महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार बनने के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि उन्हें भी गुवाहाटी जाने का प्रस्ताव मिला था। संजय राउत का कहना है कि वे बालासाहेब ठाकरे के सच्चे अनुयायी हैं इसलिए वे गुवाहाटी नहीं गए। समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में संजय राउत ने कहा, मैं बालासाहेब ठाकरे का अनुसरण करता हूं इसलिए मैं वहां नहीं गया। जब सच्चाई आपके पक्ष में है, तो डर क्यों है?

संजय राउत शुक्रवार को धनशोधन के मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए थे जिनसे  10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। राउत ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए और अगर उन्हें तलब किया गया तो वह फिर से केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होंगे।

ईडी ने क्या राजनीतिक दवाब की वजह से उन्हें तलब किया?, इस सवाल पर शिवसेना सांसद ने कहा, इस देश का एक जिम्मेदार नागरिक, सांसद होने के नाते मेरा ये कर्तव्य है कि जब देश की कोई भी जांच एजेंसी मुझे बुलाती है तो मैं उनके समक्ष जाकर बयान दूं। मुझे बुलाया गया, लोगों के मन में कुछ शंका है कि ये राजनीतिक दबाव में हुआ है, ऐसी कोई बात नहीं है।

संजय राउत ने आगे कहा,  उनके मन में शंका थी, टाइमिंग की थोड़ी समस्या है कि यही टाइमिंग क्यों रखी। 10 घंटे तक मैं उनके साथ रहा, अधिकारी बहुत अच्छे से मेरे साथ पेश आए। मैंने सभी प्रश्नों का उत्तर दिया। मैंने उन्हें कहा कि अगर आपको लगता है कि मुझे वापस आना चाहिए तो मैं फिर आ जाऊंगा।

 

Web Title: Sanjay Raut claims received an offer to go to Guwahati eknath shinde Balasaheb thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे