CAB पर शिवसेना के बदले सुर, संजय राउत ने कहा- बिल में श्रीलंका के तमिल हिंदुओं के लिए कुछ नहीं

By विनीत कुमार | Published: December 11, 2019 11:24 AM2019-12-11T11:24:50+5:302019-12-11T11:31:36+5:30

नागरिकता संशोधन विधेयक राज्य सभा में आज (बुधवार) पेश किया जाना है और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को भरोसा है कि वह इसे आसानी से पास करा लेगी। इससे पहले शिवसेना का बयान आया है।

Sanjay Raut Citizenship Amendment Bill in Rajya Sabha says if shiv sena don't get answers then stand could change | CAB पर शिवसेना के बदले सुर, संजय राउत ने कहा- बिल में श्रीलंका के तमिल हिंदुओं के लिए कुछ नहीं

CAB पर राज्य सभा में शिवसेना बढ़ाएगी बीजेपी की मुश्किल! (फोटो-एएनआई)

Highlightsसंजय राउत ने दिये संकेत- नागरिकता संशोधन विधेयक पर बदल सकता है शिवसेना का स्टैंडसंजय राउत ने साथ ही कहा कि इस बिल में श्रीलंका के तमिल हिंदुओं के लिए कुछ नहीं है

शिवसेना नेता संजय राउत ने संकेत दिए हैं कि नागरिकता संशोधन विधेयक पर राज्य सभा में सरकार को समर्थन देने को लेकर पार्टी का स्टैंड बदल सकता है। राउत ने कहा है कि अगल विधेयक को लेकर उनके कुछ संशय अगर दूर नहीं हुए तो पार्टी बिल का विरोध भी कर सकती है। साथ ही राउत ने श्रीलंका के तमिल हिंदुओं का भी मुद्दा उठाते हुए कहा है कि इस बिल में उनके लिए कुछ भी नहीं है।

नागरिकता संशोधन विधेयक राज्य सभा में आज (बुधवार) पेश किया जाना है और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को भरोसा है कि वह इसे आसानी से पास करा लेगी। इससे पहले लोकसभा में सोमवार देर रात सरकार ने नागरिकता संशोधन विधेयक को पास कराया था।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार संजय राउत ने कहा, 'वोटबैंक की राजनीति नहीं खेली जानी चाहिए। ये सही नहीं है। हिंदू-मुस्लिम बंटवारे को फिर से उत्पन्न करने की कोशिश मत कीजिए। साथ ही इस बिल में श्रीलंका के तमिल हिंदुओं के लिए कुछ भी नहीं है।'

राउत ने साथ ही कहा, 'हमें अपने कुछ संदेह इस बिल को लेकर दूर करने हैं। अगर हमें संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो लोकसभा में जो हमारा स्टैंड था, वो इस बार कुछ अलग भी रह सकता है।' बता दें कि शिवसेना ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन किया था।  


Web Title: Sanjay Raut Citizenship Amendment Bill in Rajya Sabha says if shiv sena don't get answers then stand could change

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे