एमपी के डबरा रेलवे स्टेशन पर रेल पटरियों के पास पेशाब करते समय शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आईं 'समधनें', एक की मौत, दूसरी का पैर कटा

By रुस्तम राणा | Updated: May 23, 2025 16:23 IST2025-05-23T16:23:32+5:302025-05-23T16:23:32+5:30

सावित्री बाई की तत्काल मौत हो गई, जबकि भूरी बाई गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों महिलाएं आपस में समधन (सह-सास) थीं। वे दो दिन पहले मुरैना गई थीं और शुक्रवार की सुबह पैसेंजर ट्रेन से डबरा लौटी थीं।

'Samdhans' Hit By Shatabdi Express While Urinating Near Rail Tracks At MP's Dabra Railway Station; One Dead, Other Loses Leg | एमपी के डबरा रेलवे स्टेशन पर रेल पटरियों के पास पेशाब करते समय शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आईं 'समधनें', एक की मौत, दूसरी का पैर कटा

एमपी के डबरा रेलवे स्टेशन पर रेल पटरियों के पास पेशाब करते समय शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आईं 'समधनें', एक की मौत, दूसरी का पैर कटा

Highlightsयह दुर्घटना डबरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर हुईजानकारी के अनुसार, दोनों प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर पटरियों के पास पेशाब कर रही थींतभी अचानक आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया

भोपाल: शुक्रवार को डबरा रेलवे स्टेशन पर पेशाब करते समय दो महिलाएं तेज गति से आ रही शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला का पैर कट गया। यह दुर्घटना डबरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर हुई।

जानकारी के अनुसार, दोनों प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर पटरियों के पास पेशाब कर रही थीं, तभी अचानक आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। अधिकारियों के अनुसार, मृतक महिला गुप्ता पुरा की सावित्री बाई थी, और घायल महिला शक्ति पुरा की भूरी बाई थी।

सावित्री बाई की तत्काल मौत हो गई, जबकि भूरी बाई गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों महिलाएं आपस में समधन (सह-सास) थीं। वे दो दिन पहले मुरैना गई थीं और शुक्रवार की सुबह पैसेंजर ट्रेन से डबरा लौटी थीं।

जीआरपी चौकी प्रभारी साहब सिंह गुर्जर ने पुष्टि की कि महिलाएं ट्रैक पार कर रही थीं, तभी उन्होंने ट्रेन को देखा और भागने की कोशिश की। उनमें से एक महिला गिर गई और ट्रेन की चपेट में आ गई। 

घायल महिला को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सिविल अस्पताल पहुंचाया और बाद में आगे के इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Web Title: 'Samdhans' Hit By Shatabdi Express While Urinating Near Rail Tracks At MP's Dabra Railway Station; One Dead, Other Loses Leg

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Madhya Pradesh