बीजेपी का आरोप, कांग्रेस के पास कर्नाटक से आए हवाला के 600 करोड़

By जनार्दन पाण्डेय | Published: September 19, 2018 01:51 PM2018-09-19T13:51:32+5:302018-09-19T14:00:28+5:30

Sambit Patra Press Conference updates: कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार पर ईडी ने मंगलवार को एक मामला दर्ज किया था।

Sambit Patra Press Conference updates rs. 600 crore sent to congress office from karnataka | बीजेपी का आरोप, कांग्रेस के पास कर्नाटक से आए हवाला के 600 करोड़

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कागज दिखाते संबित पात्रा

नई दिल्ली, 19 सितंबरः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को कर्नाटक से 600 करोड़ रुपये पहुंचाए गए हैं। बीजेपी की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बीजेपी के दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थिति हेडक्वॉर्टर से बुधवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा, 'कनार्टक, कांग्रेस के लिए एटीएम का काम कर रही है।' बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस गैरकानूनी तरीके कर्नाटक से पैसे की उगाही कर रही है। संब‌ित पात्रा ने एक आरटीआई से सामने आई जानकारियों का हवाला देते यह आरोप लगाए।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हिन्दी न्यूज चैनल एबीपी न्यूज ने इसका खुलासा किया था। एबीवी न्यूज ने यह दावा किया था कि कर्नाटक के मंत्री डी शिवकुमार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉण्‍ड्रिंग का केस दर्ज किया है। जबकि शिककुमार के सहायोगी अजनैया ने यह स्वीकार किया है वह खुद पैसे लेकर कांग्रेस के दफ्तर जा चुके हैं। गौरतलब है कि अनजैया कर्नाटक सरकार की ओर से दिल्ली में नियुक्त किए गए एक अधिकारी हैं जो कर्नाटक सरकार के दिल्ली से संबंधित कामों को देखा करते है।

संबित पात्रा ने भी कर्नाटक मंत्री डीके शिवकुमार का नाम कई बार लिया और उन्होंने अजनैया का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि खुद अजनैया यह स्वीकार चुके हैं कि वह दिल्ली के चांदनी चौक से पैसे लेकर कांग्रेस के 24 अकबर रोड स्थित दफ्तर जाते रहे हैं।

हाल ही में कांग्रेस ने पार्टी के पास पैसे ना होने का जिक्र किया था। यहां तक राजस्‍थान चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ने राजस्‍थान की जनता से चंदा देने की अपील भी की थी।

अब बीजेपी ने आरोप लगाया है कि बैंगलोर व कर्नाटक के अन्य शहर से किलो के हिसाब से पैसा चांदनी चौक आता था और फिर चांदनी चौक से गाड़ियों में पैसा भर भर कर वो एआईसीसी के दफ्तर तक जाता था।





English summary :
Sambit Patra Press Conference updates rs. 600 crores sent to congress office from karnataka: On behalf of BJP, the National Spokesperson addressed a press conference on Wednesday by BJP's Delhi Deen Dayal Upadhyay road headquarters, saying, "Karnataka is working for ATMs for Congress."


Web Title: Sambit Patra Press Conference updates rs. 600 crore sent to congress office from karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे