संबित पात्रा और ओवैसी ने एक सुर में की पाक पीएम की आलोचना, कहा- पहले अपने गिरेबान में झांके इमरान

By विकास कुमार | Published: December 24, 2018 11:00 AM2018-12-24T11:00:29+5:302018-12-24T11:04:03+5:30

संबित पात्रा ने कहा है कि पाकिस्तान पहले अपनी रोटी का जुगाड़ कर ले। वहीं ओवैसी ने पाकिस्तान को अपने देश के अल्पसंख्यकों का ख्याल रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक केवल एक मुस्लिम ही देश का राष्ट्रपति बनने की योग्यता रखता है।

Sambit patra and Asaduddin owaisi targets Pak pm Imran Khan over his comment on Modi Government | संबित पात्रा और ओवैसी ने एक सुर में की पाक पीएम की आलोचना, कहा- पहले अपने गिरेबान में झांके इमरान

संबित पात्रा और ओवैसी ने एक सुर में की पाक पीएम की आलोचना, कहा- पहले अपने गिरेबान में झांके इमरान

टीवी डिबेट में अक्सर एक-दूसरे पर तीखी टिका-टिप्पणी करने वाले बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और असदुद्दीन ओविसी ने एक सुर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना की है। संबित पात्रा ने कहा है कि पाकिस्तान पहले अपनी रोटी का जुगाड़ कर ले। वहीं ओवैसी ने पाकिस्तान को अपने देश के अल्पसंख्यकों का ख्याल रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक केवल एक मुस्लिम ही देश का राष्ट्रपति बनने की योग्यता रखता है। 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां शोषितों से लेकर सभी वर्ग के लोग राष्ट्रपति बन चुके हैं। उन्होंने इमरान खान को आगे कहा कि ये आपके लिए सबसे उचित समय है आप अपने देश के अल्पसंख्यकों के समावेशी विकास पर ध्यान दे। बता दें कि हाल ही में इमरान खान ने कहा था कि हम नरेन्द्र मोदी सरकार को दिखायेंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा बर्ताव किया जाता है। उन्होंने ये बयान नसीरुद्दीन शाह के बयान के बाद दिया था। 



 

इमरान खान के इस बयान के बाद भारत में सभी पार्टियों के नेताओं ने एक सुर में उनकी आलोचना की थी। संयुक्त राष्ट्र और एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान पूरी दुनिया में अल्पसंख्यकों के लिए सबसे खतरनाक देश है। ऐसे में इमरान खान का बड़बोलापन लोगों को रास नहीं आया। 

संबित पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान ही वो देश है, जहां दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन छिपा हुआ था, तालिबान को पाकिस्तान का भरपूर सहयोग मिला। आतंकवादियों को पोषण देने वाला देश आज हमें सलाह दे रहा है। 

इमरान खान के बयान की आलोचना नसीरुद्दीन शाह ने भी की थी। लेकिन पाक पीएम के बयान के बाद लोगों ने एक बार फिर से शाह की आलोचना शुरू कर दी। लोगों ने ट्विटर पर कहा कि उनका अभियान सफल हुआ। नसीरुद्दीन पाकिस्तान में जीत गए लेकिन अपने देश में हार गए।  

English summary :
Owaisi has advised Pakistan to take care of minorities of its country. He said that according to the constitution of Pakistan only one Muslim has the ability to become the president of the country.


Web Title: Sambit patra and Asaduddin owaisi targets Pak pm Imran Khan over his comment on Modi Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे