यूपी विधानसभा में विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान सपा विधायक करने लगे फेसबुक लाइव, नाराज स्पीकर ने बाहर भेजा

By विनीत कुमार | Published: December 6, 2022 02:47 PM2022-12-06T14:47:14+5:302022-12-06T15:05:10+5:30

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। सदन में प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के एक विधायक उसका फेसबुक लाइव स्ट्रीमिंग भी करने लगे। स्पीकर को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने सख्त कदम उठाते हुए विधायक को बाहर भेज दिया।

Samajwadi Party MLA livestreams UP Assembly proceedings and protest | यूपी विधानसभा में विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान सपा विधायक करने लगे फेसबुक लाइव, नाराज स्पीकर ने बाहर भेजा

अतुल प्रधान के फेसबुक पेज पर डाले गए वीडियो का स्क्रीनग्रैब

Highlights समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान द्वारा विधानसभा के अंदर से फेसबुक लाइव स्ट्रीमिंग करने पर कार्रवाई।सदन में विपक्ष की ओर से नारेबाजी और प्रदर्शन के दौरान अतुल प्रधान उसका फेसबुक लाइव कर रहे थे।स्पीकर ने पूरे सत्र के लिए बाहर जाने को कहा, बाद में सपा के अन्य विधायकों के अनुरोध पर फैसला वापस लिया।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के एक विधायक ने मंगलवार को यूपी विधानसभा की कार्यवाही का फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग किया। यह लाइव स्ट्रीमिंग उस समय की गई जब विपक्षी दल के विधायक विभान सभा में वेल में आकर नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे थे। विधानसभा के अंदर की कार्यवाही को इस तरह लाइव स्ट्रीमिंग किए  जाने को लेकर स्पीकर ने नाराजगी जताई और विधायक को बाहर भेज दिया।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि एक सदस्य रामपुर उपचुनाव में 'लोकतंत्र की हत्या' का मुद्दा उठाते हुए फेसबुक लाइव कर रहे हैं।

अध्यक्ष ने बाद में कहा कि उन्हें पता लगा है कि लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले सदस्य सपा विधायक अतुल प्रधान थे। साथ ही स्पीकर ने उन्हें पूरे सत्र के लिए सदन से बाहर जाने के लिए भी कहा।

स्पीकर के निर्देशों के बाद सरधना से विधायक अतुल प्रधान तुरंत सदन से चले गए। हालांकि सपा के अन्य सदस्यों ने अध्यक्ष से अपने फैसले की समीक्षा करने का अनुरोध किया। उन्होंने तर्क दिया कि विधायक पहली बार सदन में पहुंचे हैं और उन्हें विधानसभा के नियमों की जानकारी नहीं थी।

अध्यक्ष ने तब यह कहते हुए कि 'नियमों की जानकारी नहीं होना कोई बहाना नहीं है', सपा सदस्यों के अनुरोध को खारिज कर दिया। अध्यक्ष ने साफ किया किृ प्रधान को सदन में अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, जोर देने पर अध्यक्ष ने मंगलवार को दोपहर 1 बजे के बाद सदस्य को सदन में उपस्थित होने की अनुमति दे दी।

Web Title: Samajwadi Party MLA livestreams UP Assembly proceedings and protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे