जब चोरी हुए पैसों को लेकर यूपी विधानसभा में रो पड़े सपा विधायक, कहा- आत्महत्या कर लूंगा

By भाषा | Published: February 18, 2019 03:32 PM2019-02-18T15:32:57+5:302019-02-18T15:32:57+5:30

आजमगढ़ के मेहनगर से सपा विधायक कल्पनाथ पासवान ने शून्यकाल के दौरान कहा, 'मैं सदन में हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं । अगर मुझे यहां न्याय नहीं मिला तो कहां जाऊं । मैं मर जाउंगा।'

samajwadi party mla cries up assembly said he lost 10 lakh rupees but filing FIR | जब चोरी हुए पैसों को लेकर यूपी विधानसभा में रो पड़े सपा विधायक, कहा- आत्महत्या कर लूंगा

प्रतीकात्मक तस्वीर

सपा के एक विधायक आज(18 उत्तर प्रदेश विधानसभा में भावुक हो गये । विधायक का कहना था कि उनके दस लाख रूपये चोरी हुए हैं और अगर चोरी की रकम उन्हें वापस नहीं मिली तो वह आत्महत्या कर लेंगे ।

आजमगढ़ के मेहनगर से सपा विधायक कल्पनाथ पासवान ने शून्यकाल के दौरान कहा, 'मैं सदन में हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं । अगर मुझे यहां न्याय नहीं मिला तो कहां जाऊं । मैं मर जाउंगा ... मैं बहुत गरीब हूं ... अगर मेरी धनराशि वापस ना मिली तो मैं आत्महत्या कर लूंगा ।' 

विधायक ने बताया कि आजमगढ़ के एक होटल से उनके दस लाख रूपये चोरी हो गये । इस संबंध में अब तक कोई प्राथमिकी तक नहीं लिखी गयी। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि वह मामले की रिपोर्ट मंगाएंगे और न्याय सुनिश्चित होगा ।

उन्होंने कहा कि अगर विधायक चाहते हैं तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी । जब विधायक ने उनसे संपर्क किया था तो उन्होंने गृह विभाग और संबंधित अधिकारियों को मामले का हल करने को कहा था ।

Web Title: samajwadi party mla cries up assembly said he lost 10 lakh rupees but filing FIR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे