समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव अस्पताल में भर्ती, बताई जा रही हैं ये समस्याएं

By भाषा | Published: May 8, 2020 03:26 AM2020-05-08T03:26:21+5:302020-05-08T03:26:21+5:30

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पिता का हाल लेने के लिए बृहस्पतिवार को मेदांता अस्पताल पहुंचे। अखिलेश के अलावा मुलायम के भाई पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव तथा अन्य परिजन भी उनका हालचाल लेने के लिए अस्पताल गए।

Samajwadi Party founder Mulayam Singh Yadav admitted in hospital | समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव अस्पताल में भर्ती, बताई जा रही हैं ये समस्याएं

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव। (फाइल फोटो)

Highlightsसमाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को पेट और पेशाब संबंधी दिक्कतों की वजह से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुलायम को बुधवार रात को सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उनके पेट और पेशाब संबंधी परेशानियों के मद्देनजर उन्हें अपनी निगरानी में रखने के लिए भर्ती कर लिया।

समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को पेट और पेशाब संबंधी दिक्कतों की वजह से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बृहस्पतिवार को 'भाषा' को बताया कि मुलायम (80) बुधवार रात को सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल गए थे, जहां डॉक्टरों ने उनके पेट और पेशाब संबंधी परेशानियों के मद्देनजर उन्हें अपनी निगरानी में रखने के लिए भर्ती कर लिया।

चौधरी ने बताया कि पूर्व रक्षा मंत्री की हालत अब स्थिर है और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पिता का हाल लेने के लिए बृहस्पतिवार को मेदांता अस्पताल पहुंचे। अखिलेश के अलावा मुलायम के भाई पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव तथा अन्य परिजन भी उनका हालचाल लेने के लिए अस्पताल गए।

Web Title: Samajwadi Party founder Mulayam Singh Yadav admitted in hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे