अमित शाह पर सलमान खुर्शीद का पलटवार, कहा- बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद मैंने सोनिया गांधी को रोते हुए नहीं देखा

By एएनआई | Published: April 23, 2019 02:24 PM2019-04-23T14:24:15+5:302019-04-23T14:31:30+5:30

सलामन खुर्शीद ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था सोनिया गांधी ने बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद सोनिया गांधी रो रही थीं।

salman khurshid slams amit shah says did not see sonia gandhi crying | अमित शाह पर सलमान खुर्शीद का पलटवार, कहा- बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद मैंने सोनिया गांधी को रोते हुए नहीं देखा

सलमान खुर्शीद (फाइल फोटो)

कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अमित शाह के उस बयान की आलोचना की है जिसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि सोनिया गांधी ने बाटला हाउस मुठभेड़ में मारे गये आतंकवादियों के लिए आंसू बहाये लेकिन उन पुलिसकर्मियों के लिये सहानुभूति नहीं दिखायी जिन्होने इस घटना में अपना बलिदान दिया।  

खुर्शीद ने कहा, 'उन्होने देखा होगा, पर मैने नहीं देखा कि सोनिया गांधी रो रही थीं। मैंने कहा था अगर कोई भावुक होकर कहता है, 'मुझे ये मत दिखाओ, सरकार और पुलिस को अपना काम करने दो', आतंकवाद के नाम पर या फिर जब कोई अचानक मर जाता है तो क्या वह इसे आसूं बहाना कहेंगे?'

सलामन खुर्शीद ने साथ ही कहा, 'अगर बीजेपी वाले उसे रोना कहते है तो अभी वे समझ जाएं, रुक जायें। वे अभी बहुत रोएंगे।' 

अमित शाह ने सोमवार को कहा, 'जब बाटला हाऊस में एनकाउंटर हो रहे थे तब सोनिया गांधी आतंकवादियों के लिये आंसू बहा रही थीं। हालांकि, उन्होंने उन पुलिसकर्मियों के लिए आंसू नहीं बहाये जिन्होंने अपनी जान गंवा दी थी। कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए।

बाटला हाऊस ऑपरेशन की घटना 19 सितंबर, 2008 की है। इसमें दिल्ली के जामिया नगर में भारतीय मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन के कथित दो आतंकियों को मार गिराया गया था। इस ऑपरेशन में दिल्ली के जामिया नगर में कथित दो आतंकी आतिफ अमीन और मोहम्मद साजिद को मारा गया था। इसके अलावा दो अन्य संदिग्ध सैफ और जीशान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

English summary :
Senior Congress leader Salman Khurshid has criticized Amit Shah's statement in which BJP President Amit Shah had said that Sonia Gandhi shed tears for the terrorists killed in the Batla House encounter but did not show sympathy for those policemen.


Web Title: salman khurshid slams amit shah says did not see sonia gandhi crying

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे