भारत को अमेरिकी मिसाइलों की बिक्री परेशान करने वाली, क्षेत्र में अस्थिरता पैदा होगी: पाकिस्तान

By भाषा | Published: April 18, 2020 05:46 AM2020-04-18T05:46:31+5:302020-04-18T05:46:31+5:30

पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता आइशा फारूकी ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा भारत को मिसाइलों की बिक्री परेशान करने वाली है।

Sales of US missiles to India make upset, There will be instability in the region: Pakistan | भारत को अमेरिकी मिसाइलों की बिक्री परेशान करने वाली, क्षेत्र में अस्थिरता पैदा होगी: पाकिस्तान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान। (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका द्वारा भारत को पोत-रोधी मिसाइलों की बिक्री "परेशान करने वाली" है और इससे क्षेत्र में "अस्थिरता" पैदा होगी।मेरिकी विदेश विभाग ने भारत को हार्पून मिसाइलें और मार्क 54 टारपीडो बेचने के अपने संकल्प के बारे में इसी सप्ताह कांग्रेस को सूचित किया।

पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका द्वारा भारत को पोत-रोधी मिसाइलों की बिक्री "परेशान करने वाली" है और इससे क्षेत्र में "अस्थिरता" पैदा होगी। अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत को हार्पून मिसाइलें और मार्क 54 टारपीडो बेचने के अपने संकल्प के बारे में इसी सप्ताह कांग्रेस को सूचित किया।

पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता आइशा फारूकी ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा भारत को मिसाइलों की बिक्री परेशान करने वाली है।

उन्होंने कहा, "तकनीकी सहायता और साजोसामान मदद के साथ इस तरह की मिसाइल प्रणालियों की बिक्री परेशान करने वाली है, जब महामारी से लड़ने के लिए वैश्विक प्रयास किए जा रहे हैं... इससे दक्षिण एशिया की पहले से ही संवेदनशील स्थिति अस्थिर होगी।’’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत को अत्याधुनिक हथियारों की बिक्री के बारे में अपनी चिंताओं को स्पष्ट किया है। पाकिस्तान और भारत के बीच उच्चायुक्त स्तर तक राजनयिक संबंधों की बहाली के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए, फारूकी ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है।

उन्होंने कहा, "सार्थक बातचीत के लिए भारत को अनुकूल माहौल बनाने की जरूरत है ताकि कश्मीरी लोगों की इच्छा और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार कश्मीर मुद्दे का समाधान हो सके।’’

Web Title: Sales of US missiles to India make upset, There will be instability in the region: Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे