साक्षी हत्याकांड: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिजनों को दिया 10 लाख रुपये का मुआवजा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 1, 2023 01:58 PM2023-06-01T13:58:36+5:302023-06-01T14:02:40+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाहरी उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी में एक सिरफिरे हत्यारे के हाथों मारी गई साक्षी नाम की 16 वर्षीय पीड़िता के परिजनों को 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

Sakshi murder case: Chief Minister Arvind Kejriwal gave compensation of Rs 10 lakh to the next of kin | साक्षी हत्याकांड: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिजनों को दिया 10 लाख रुपये का मुआवजा

फाइल फोटो

Highlightsउत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी में मारी गई साक्षी के परिजनों को मिलेगी 10 लाख रुपये आर्थिक सहायताकेजरीवाल ने 10 लाख रुपये की सहायता राशि की फाइल मंजूरी के लिए भेजी उपराज्यपाल के पाससाक्षी की रविवार शाम को साहिल नाम के शख्स ने बड़ी ही बेहरमी से हत्या कर दी थी

नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाहरी उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी में एक सिरफिरे हत्यारे के हाथों मारी गई साक्षी नाम की 16 वर्षीय पीड़िता के परिजनों को 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इस संबंध में बीते बुधवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मृतका साक्षी के परिजनों को सहायता राशि के तौर पर 10 लाख रुपये के मुआवजे की मंजूरी दी है और उसकी फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना को सौंप दी है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "मैंने साक्षी के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता के लिए माननीय उपराज्यपाल को फाइल मंजूर कर भेज दी है। हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं और हर संभव तरीके से उनका समर्थन करेंगे।" इस मुआवजा राशि के साथ दिल्ली सरकार ने इस बात का भी ऐलान किया कि वह हर संभव प्रयास करेगी कि दोषी साहिल को अदालत के माध्यम से सख्त से सख्त सजा मिले और इसके लिए सरकार कोर्ट में अच्छे से अच्छा वकील तय करेगी।

मालूम हो कि साक्षी की रविवार शाम को साहिल नाम के शख्स ने हत्या कर दी। हत्या के बाद मौके से फरार एसी मैकेनिक साहिल को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था। वहीं साक्षी की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद साहिल की क्रूरता पूरी दुनिया के सामने उजागर हुई। जिसमें साहिल पीड़ित साक्षी की बड़ी बेरहमी से चाकू हमला करता है और उसे मौत के घाट उतार देता है।

इस पूरे प्रकरण में सबसे दुखद और झकझोर देने वाला पहलू यह रहा कि जब साहिल इस बर्बर हत्याकांड को अंजाम दे रहा था, उस वक्त करीब सात-आठ तमाशबीन मौके पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी पीड़िता साक्षी को हमलावर साक्षी से बचाने की जहमत नहीं उठाई।

सीसीटीवी में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि गहरे लाल रंग की शर्ट पहने एक व्यक्ति ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी हत्यारे साहिल ने उसे धक्का दे दिया। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि साहिल लगातार साक्षी पर चाकू से हमला कर रहे है और साथ ही आसपास खड़े लोगों को धमकी भी दे रहा है। अपनी इस बर्बर करतूत को अंजाम पर पहुंचाने के लिए साहिल ने घायल साक्षी को लात मारी और फिर बड़ा सा बोल्डर उठाकर उस पर हमला कर दिया।

Web Title: Sakshi murder case: Chief Minister Arvind Kejriwal gave compensation of Rs 10 lakh to the next of kin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे