सेना ने पुलवामा का लिया बदला, अनंतनाग मुठभेड़ में जैश के दो आतंकवादी सजाद और तौसीफ भट्ट ढेर

By भाषा | Published: June 18, 2019 04:42 PM2019-06-18T16:42:40+5:302019-06-18T16:42:40+5:30

अधिकारी ने बताया, ‘‘बिजबेहरा में अभियान में दो आतंकवादी मारे गए। उनकी पहचान सजाद भट्ट और तौसीफ भट्ट के रूप में की गई है और वे जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से संबद्ध थे।’’ सजाद भट्ट 14 फरवरी को पुलवामा के लेथपोरा इलाके में आत्मघाती कार विस्फोट के सिलसिले में भी वांछित था। हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गए थे।

Sajad was wanted in Lethpora blast in which 40 CRPF personnel were martyred earlier this year. | सेना ने पुलवामा का लिया बदला, अनंतनाग मुठभेड़ में जैश के दो आतंकवादी सजाद और तौसीफ भट्ट ढेर

पुलवामा हमले के सिलसिले में एक वांछित सहित जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए और एक जवान शहीद हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Highlightsअधिकारियों ने बताया था कि अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के एक मेजर शहीद हो गये थे।अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं। जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई।

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ मंगलवार को हुई मुठभेड़ में पुलवामा हमले के सिलसिले में एक वांछित सहित जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए और एक जवान शहीद हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने आज सुबह घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं। जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया था जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई।


अधिकारी ने बताया, ‘‘बिजबेहरा में अभियान में दो आतंकवादी मारे गए। उनकी पहचान सजाद भट्ट और तौसीफ भट्ट के रूप में की गई है और वे जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से संबद्ध थे।’’ अधिकारी ने बताया कि कई आतंकी अपराधों में शामिल रहने के अलावा सजाद भट्ट 14 फरवरी को पुलवामा के लेथपोरा इलाके में आत्मघाती कार विस्फोट के सिलसिले में भी वांछित था। हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गए थे।

अधिकारियों ने बताया था कि अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के एक मेजर शहीद हो गये थे और एक अन्य अधिकारी एवं दो जवान घायल हो गए थे। एक आतंकवादी भी मारा गया था। सोमवार को ही पुलवामा जिले में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगे एक वाहन के जरिए आतंकवादियों ने धमाका किया था, जिसमें नौ जवान और दो नागरिक घायल हो गए थे।


घायल जवानों में से दो की मंगलवार को मौत हो गई। जबकि शेष का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह विस्फोट उस इलाके से 27 किलोमीटर दूर है जहां 14 फरवरी का आत्मघाती हमला हुआ था। पिछले सप्ताह, जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने अनंतनाग में अर्द्धसैनिक बल के एक गश्ती दल पर हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए।

हमले के तुंरत बाद घटनास्थल पर पहुंचे जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी को बुलेट प्रूफ वाहन से बाहर निकलते ही गोलियों से भून दिया गया था। उन्हें दिल्ली एम्स लाया गया लेकिन रविवार को उनकी मौत हो गई। 

Web Title: Sajad was wanted in Lethpora blast in which 40 CRPF personnel were martyred earlier this year.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे