सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, पुलवामा अटैक में इस्तेमाल हुई कार का मालिक आतंकी सज्जाद भट्ट मारा गया

By रजनीश | Published: June 19, 2019 09:37 AM2019-06-19T09:37:20+5:302019-06-19T09:37:20+5:30

पुलवामा अटैल में सीआरपीएफ के काफिले में विस्फोटक से भारी कार टकराने से हुए धमाके में कम से कम 40 जवान मारे गए थे।

Sajad Maqbool Bhat Jaish militant whose van used in Pulwama CRPF convoy attack | सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, पुलवामा अटैक में इस्तेमाल हुई कार का मालिक आतंकी सज्जाद भट्ट मारा गया

14 फरवरी को हुआ था पुलवामा अटैक।

भारतीय सुरक्षा बलों को मंगलवार को घाटी में उस समय बड़ी सफलता मिली जब जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी सज्जाद मकबूल भट्ट मारा गया। घाटी में 14 फरवरी को हुए पुलवामा अटैक में 40 सीआरपीएफ के जवान मारे गए थे। सेना पर हुए इस हमले में जिस मारुति ईको वैन का इस्तेमाल किया गया था उसका मालिक सज्जाद भट्ट  ही था।

अनंतनाग में सोमवार से जारी मुठभेड़ में सज्जाद भट्ट के साथ एक और आतंकी भी मारा गया। इस घटना में सेना का एक मेजर भी शहीद हो गया। सेना के स्पोक्समैन कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि इस ऑपरेशन में दो आतंकी मारे गए साथ ही सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपनी संलिप्तता की खबर फैलने के बाद सजाद भट फरार हो गया था और जेईएम से जुड़ गया। एके-47 राइफल लिए हुए उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर फैली थी। अधिकारी ने बताया कि तौसीफ भट ने जेईएम में सजाद भट को शामिल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी ।

एक ऑफिशियल रिलीज में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि अनंतनाग जिले के बिजेहरा इलाके के मरहामा गांव में  सुरक्षा कर्मियों द्वारा कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) चलाया जा रहा था। यह सर्च ऑपरेशन उस दौरान मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकियों ने सर्च कर रही टीम पर फायर कर दिया।

इस मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मारे गए जिनकी डेड बॉडी एनकाउंटर वाली जगह से बरामद की गई। सूत्रों के मुताबिक आतंकी रिहायशी इलाके में छिपे हुए थे।

सोमवार को ही पुलवामा जिले में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगे एक वाहन के जरिए आतंकवादियों ने धमाका किया था जिसमें नौ जवान और दो नागरिक घायल हो गए थे। घायल जवानों में दो की मंगलवार को मौत हो गई। बाकी जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह विस्फोट उस इलाके से 27 किलोमीटर दूर हुआ, जहां 14 फरवरी का आत्मघाती हमला हुआ था। 

पिछले सप्ताह, बुधवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने अनंतनाग में अर्द्धसैन्य बल के एक गश्ती दल पर हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए। हमले के तुंरत बाद घटनास्थल पर पहुंचे जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी को बुलेट प्रूफ वाहन से बाहर निकलते ही गोलियों से भून दिया गया था। उन्हें दिल्ली एम्स लाया गया लेकिन रविवार को उनकी मौत हो गई।

Web Title: Sajad Maqbool Bhat Jaish militant whose van used in Pulwama CRPF convoy attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे