Saif Ali Khan Attack Case: ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा से मिले सैफ अली खान?, पैसे दिए और जरूरत पड़ने पर हरसंभव मदद का आश्वासन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 22, 2025 07:48 PM2025-01-22T19:48:17+5:302025-01-22T19:53:43+5:30

Saif Ali Khan Attack Case: सोलह जनवरी की रात यहां बांद्रा क्षेत्र में एक अर्पाटमेंट की 12वीं मंजिल पर स्थित 54 वर्षीय अभिनेता के घर में उन पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया था।

Saif Ali Khan Attack Case Actor meets auto driver Bhajan Singh Rana gives Rs 50000 took him to hospital after attack see pics video all possible help if needed | Saif Ali Khan Attack Case: ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा से मिले सैफ अली खान?, पैसे दिए और जरूरत पड़ने पर हरसंभव मदद का आश्वासन

photo-ani

Highlights परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनकी मां शर्मिला टैगोर के पैर छुए।सभी ने उन्हें बहुत सम्मान दिया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से वार किया।

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने यहां पिछले सप्ताह हुए हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा से मुलाकात की और मदद करने के लिए आभार व्यक्त किया। चालक ने बताया कि सैफ ने उसे कुछ पैसे भी दिए और जरूरत पड़ने पर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। राणा ने कहा कि मंगलवार को सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिलने से ठीक पहले जब वह लीलावती अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने अभिनेता और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनकी मां शर्मिला टैगोर के पैर छुए।

 

उन्होंने कहा कि सभी ने उन्हें बहुत सम्मान दिया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। उन्होंने यह भी कहा कि अभिनेता ने उनके संपर्क में रहने का वादा किया है। सोलह जनवरी की रात यहां बांद्रा क्षेत्र में एक अर्पाटमेंट की 12वीं मंजिल पर स्थित 54 वर्षीय अभिनेता के घर में उन पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया था। हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से वार किया।

इसके बाद खान को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई थी। खान को मंगलवार शाम यहां स्थित लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। ऑटोरिक्शा चालक ने कहा, ‘‘मैं कल अस्पताल में उनसे (सैफ से) मिला। उन्होंने अस्पताल पहुंचाने में मदद करने के लिए मुझे धन्यवाद देने के वास्ते बुलाया था। उन्होंने मेरी सराहना की। मुझे उनसे और उनके परिवार से आशीर्वाद मिला।’’

 

राणा ने कहा, ‘‘उन्होंने (खान) मुझे अपनी मां (शर्मिला टैगोर) से मिलवाया और मैंने उनके पैर छुए। उन्होंने मुझे जो भी सही लगा, रुपये दिए और कहा कि जब भी मुझे मदद की जरूरत होगी, वह उपलब्ध रहेंगे।’’ पुलिस ने अभिनेता पर हमले के आरोप में रविवार को ठाणे से बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया था।

शहजाद अवैध रूप से भारत में घुसा था और उसने अपना नाम बदलकर विजयदास कर लिया था। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी चोरी करने के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था। इस बीच, शिवसेना नेता संजय निरूपम ने बॉलीवुड अभिनेता के ‘‘शीघ्र स्वस्थ होने’’ पर टिप्पणी की।

निरूपम ने कहा, ‘‘लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि चाकू सैफ अली खान की पीठ के 2.5 इंच अंदर तक घुस गया था और उनकी सर्जरी छह घंटे तक चली थी। उन्हें हमें यह बताना चाहिए कि क्या छह घंटे लंबे ऑपरेशन से गुजरने वाला व्यक्ति इतनी जल्दी ठीक हो सकता है।’’

शिवसेना (उबाठा) के नेता संजय राउत ने भी अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने के बारे में बात की। राउत ने कहा, ‘‘चाकू गहराई तक घोंपा गया था, लेकिन सैफ अस्पताल से खुद चलकर बाहर आए। यह डॉक्टरों के किसी चमत्कार से कम नहीं है।’’

Web Title: Saif Ali Khan Attack Case Actor meets auto driver Bhajan Singh Rana gives Rs 50000 took him to hospital after attack see pics video all possible help if needed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे