साध्वी प्रज्ञा बोलीं- मुझे गर्व है कि मैंने मस्जिद के ढांचे पर चढ़कर उसे तोड़ा, अब वहीं राम मंदिर बनाएंगे!

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 21, 2019 08:40 AM2019-04-21T08:40:20+5:302019-04-21T11:32:13+5:30

हेमंत करकरे विवाद थमा नहीं था कि भोपाल संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक और विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैंने ढांचे पर चढ़कर उसे तोड़ा, अब वहीं राम मंदिर बनाएंगे!

Sadhvi Pragya Thakur controversial statements on Ram Mandir dispute, said - I climbed the structure and broke it, now will build a Ram temple there! | साध्वी प्रज्ञा बोलीं- मुझे गर्व है कि मैंने मस्जिद के ढांचे पर चढ़कर उसे तोड़ा, अब वहीं राम मंदिर बनाएंगे!

प्रज्ञा ठाकुर (फाइल फोटो)

Highlights प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि उन्होंने वरिष्ठ आईपीएस शहीद करकरे को श्राप दिया था, इसलिए वह आतंकवादियों का शिकार बनेसाध्वी के इस बयान के चंद घंटों के अंदर ही चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस थमा दिया।

शहीद हेमंत करकरे पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की अपमानजनक टिप्पणी का विवाद अभी थमा नहीं है। इस बीच उन्होंने अयोध्या विवाद पर एक नया बयान दे दिया है। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘हमने देश का कलंक मिटाया था हम ढांचा तोड़ने गए थे। मुझे भयंकर गर्व है ईश्वर ने मुझे अवसर दिया था, शक्ति दी थी और मैंने ये काम कर दिया। अब वहीं राम मंदिर बनाएंगे।’ इससे पहले प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि उन्होंने वरिष्ठ आईपीएस शहीद करकरे को श्राप दिया था, इसलिए वह आतंकवादियों का शिकार बने।

साध्वी के इस बयान के चंद घंटों के अंदर ही चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस थमा दिया। इस संबंध में चुनाव आयोग ने साध्वी प्रज्ञा से 24 घंटे में जवाब मांगा है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं भोपाल कलेक्टर सुदाम खाड़े ने शनिवार को बताया कि हमने इस बयान पर स्वत: संज्ञान लिया है और इस मामले में सहायक निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। हम इस कार्यक्रम के आयोजक और उस व्यक्ति के खिलाफ नोटिस जारी कर रहे हैं, जिसने यह बयान दिया है और उनसे 24 घंटे में जवाब मांगेंगे।

भोपाल लोकसभा सीट की भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर शनिवार को आरोप लगाया कि वह (कमलनाथ) वर्ष 1984 में दिल्ली में हुए सिख दंगों में शामिल थे। प्रज्ञा मालेगांव बम धमाकों की आरोपी हैं और वर्तमान में जमानत पर हैं। 

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुंबई आतंकी हमलों में शहीद हुए एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे के खिलाफ प्रज्ञा द्वारा दिये गये विवादित बयान पर शुक्रवार को कहा था, ‘‘मैं प्रज्ञा ठाकुर के बयान की निंदा करता हूं। उन्होंने जो कहा है, वह हमारे जितने भी वर्दी में बल हैं, उनका अपमान है। अगर यही शुरूआत है तो मैं सोचता हूं कि प्रज्ञा का क्या अंत होगा।’’

English summary :
After Sadhvi Pragya Singh Thakur made insulting remarks on Martyr Hemant Karkare now she has given a new controversial statement on the Ayodhya dispute.


Web Title: Sadhvi Pragya Thakur controversial statements on Ram Mandir dispute, said - I climbed the structure and broke it, now will build a Ram temple there!



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh. Know more about Bhopal Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh/bhopal/