अर्थव्यवस्था को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को सचिन पायलट ने दी नसीहत, कहा- असलियत स्वीकार करें

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 19, 2019 08:15 PM2019-09-19T20:15:39+5:302019-09-19T20:15:39+5:30

नरेंद्र मोदी सरकार को सचिन पायलट ने कहा, ''पहला कदम है कि असलियत स्वीकार करें, इनकार न करें। भारत और दुनियाभर में हुए सभी सर्वेक्षण बताते हैं कि अर्थव्यवस्था की हालत खराब है।''

Sachin Pilot to Narendra Modi govt on Economy: First step is to accept the reality & not live in denial | अर्थव्यवस्था को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को सचिन पायलट ने दी नसीहत, कहा- असलियत स्वीकार करें

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट। (फोटो - एएनआई)

Highlightsराजस्थान के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट आर्थिक मंदी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को नसीहत दी है।सचिव पायलट ने कहा कि भारत और दुनियाभर के सर्वेक्षणों ने बताया है कि आर्थिक मोर्चे पर देश की हालत खराब है, इसे स्वीकारना होगा।

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर में गुरुवार (19 सितंबर) को देश के आर्थिक हालात पर अपनी बात रखी। अर्थव्यवस्था को लेकर उन्होंने इशारों में नरेंद्र मोदी सरकार को नसीहत दी है। नरेंद्र मोदी सरकार को सचिन पायलट ने कहा, ''पहला कदम है कि असलियत स्वीकार करें, इनकार न करें। भारत और दुनियाभर में हुए सभी सर्वेक्षण बताते हैं कि अर्थव्यवस्था की हालत खराब है।'' उन्होंने कहा कि अगर हमें समस्या पता है तो अलोचना करने के बजाय सकारात्मक सलाह देनी चाहिए।

सचिन पायलट ने आगे कहा कि आज हर सेक्टर में मंदी है। निवेशकों का आत्मविश्वास गिर गया है, एनपीए ऊपर चला गया है, बैंक लोन नहीं दे रहे हैं, रोजगार पैदा नहीं हो रहे हैं, कारखाने बंद हो गए हैं।


कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ''हमें स्वीकार करना होगा कि जब अर्थव्यवस्था के आंकड़ों की गणना का फार्मूला बदला तब जीडीपी अपने आप 2 फीसदी बढ़ गई थी। आंकड़े कहते हैं कि सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। वृहद आर्थिक वातावरण को संतुलित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।''


बता दें कि आर्थिक मंदी को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस समेत विरोधी नरेंद्र मोदी सरकार की अर्थव्यवस्था को लेकर नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, सरकार ने हाल में देश को आश्वस्त करते हुए बैंकों के विलयीकरण समेत कई कदम उठाए हैं। 

Web Title: Sachin Pilot to Narendra Modi govt on Economy: First step is to accept the reality & not live in denial

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे