राजस्थान की CM की कुर्सी के लिए अड़े सचिन पायलट, दोबारा राहुल से उनके घर पर की मुलाकात

By रामदीप मिश्रा | Published: December 13, 2018 10:57 PM2018-12-13T22:57:48+5:302018-12-13T23:50:01+5:30

सीएम की कुर्सी को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच सचिन पायलट दोबारा फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर बातचीत करने पहुंचे हैं और कुछ ही देर में अशोक गहलोत भी पहुंचने वाले हैं।

sachin pilot reached rahul gandhi house for again discussion on cm issue | राजस्थान की CM की कुर्सी के लिए अड़े सचिन पायलट, दोबारा राहुल से उनके घर पर की मुलाकात

राजस्थान की CM की कुर्सी के लिए अड़े सचिन पायलट, दोबारा राहुल से उनके घर पर की मुलाकात

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई है, लेकिन सूबे का मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर अभी तक तस्वीर क्लियर नहीं हो पाई है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट मुख्यमंत्री की कुर्सी लेने के लिए अड़े हैं, जबकि बताया जा रहा है दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत को तीसरी बार राजस्थान की कुर्सी पर बिठाया जा सकता है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम की कुर्सी को लेकर चल रही रस्साकशी के साथ सचिन पायलट दोबारा फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर बातचीत करने पहुंचे। हालांकि मुलाकात करने के बाद वे नाखुश दिखाई दे रहे थे। इसके कुछ ही देर बाद अशोक गहलोत भी राहुल के घर पर पहुंच हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि राहुल गांधी भी दोनों नेताओं के बीच में सामंजस्य नहीं बैठा पा रहे हैं। 

इससे पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने गुरुवार को ही राहुल गांधी से मुलाकात की थी और कहा था पार्टी नेतृत्व जो फैसला करेगा उसे स्वीकार्य किया जाएगा।  

उधर, दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच गुस्सा बढ़ने के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने बृहस्पतिवार को कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही साथ दोनों नेताओं ने कहा था कि राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर पार्टी नेतृत्व जो भी फैसला करेगा वह उन्हें शिरोधार्य होगा।

गहलोत एवं पायलट का यह बयान ऐसे समय में आया था जब कांग्रेस राज्य में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर विचार विमर्श कर रही है। गहलोत एवं पायलट मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं। दोनों नेताओं के समर्थक जयपुर में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर अपने अपने नेता के पक्ष में लगातार नारेबाजी कर रहे थे। 

इस बीच राज्य के कुछ जिलों में गुर्जर समुदाय के कुछ लोगों के कथित तौर पर इकट्ठा होने व तोड़फोड़ की थी। ये लोग पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे थे। हालांकि पुलिस के अनुसार छिटपुट घटनाओं के बावजूद हालात पूरी तरह नियंत्रण में है।

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने देर शाम नयी दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के बारे में फैसला कभी भी हो सकता है। राहुल गांधी सभी लोगों से बात कर रहे हैं और यह अच्छी बात है कि सबकी राय ली जा रही है। जो भी फैसला होगा वह सभी को मान्य होगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे शांति बनाए रखें। इस चुनाव में कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छा काम किया है और राहुल गांधीजी ने उनकी मेहनत की सराहना की है।’’ इससे पहले पायलट ने टृवीटर के जरिए अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की। पायलट ने इसके साथ ही मीडिया से भी अपील की कि वह 'अफवाह नहीं फैलाए।' हालांकि पुलिस के अनुसार इस तरह की कोई बड़ी घटना राज्य में नहीं हुई है। 

पायलट ने ट्वीट किया है, 'सभी कार्यकर्ताओं से शांति व अनुशासन बनाए रखने का आग्रह करता हूँ । मुझे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर पूरा विश्वास है, राहुल गाँधी जी श्रीमती सोनिया गाँधी जो फ़ैसला लेंगे उसका हम स्वागत करेंगे।’’ 
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: sachin pilot reached rahul gandhi house for again discussion on cm issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे