मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मचे घमासान के बीच सचिन पायलट ने किया ट्वीट, लिखा- शांति व अनुशासन बनाए रखें

By भाषा | Published: December 13, 2018 07:16 PM2018-12-13T19:16:21+5:302018-12-13T19:16:21+5:30

उल्लेखनीय है कि पायलट व अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। जयपुर में भी इनके समर्थकों ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर अपने अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी की है।

Sachin Pilot did the tweet, written in the middle of the hoax about the name of the Chief Minister - maintain peace and discipline | मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मचे घमासान के बीच सचिन पायलट ने किया ट्वीट, लिखा- शांति व अनुशासन बनाए रखें

मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मचे घमासान के बीच सचिन पायलट ने किया ट्वीट, लिखा- शांति व अनुशासन बनाए रखें

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने अपने समर्थकों से शांति और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है ।कांग्रेस में राज्य के मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में जारी विचार विमर्श के बीच करौली जिले में कुछ जगह लोगों के इकट्ठा होने की खबरों व तनाव के बीच पायलट ने ट्वीटर के जरिए यह अपील की है।

पायलट ने ट्वीट में लिखा है 'सभी कार्यकर्ताओं से शांति व अनुशासन बनाए रखने का आग्रह करता हूँ । मुझे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर पूरा विश्वास है । राहुल गाँधी और श्रीमती सोनिया गाँधी जो फ़ैसला लेंगे, उसका हम स्वागत करेंगे ।’’ पायलट ने लिखा, ‘‘हम सभी कांग्रेस के समर्पित हैं और पार्टी की गरिमा बनाये रखना हम सभी की ज़िम्मेदारी है।’’ 

वहीं करौली के पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार नादौती, केमरी, महावीर जी व हिंडौन में कुछ लोग इकट्ठे हुए जिन्हें समझा बुझाकर हटा दिया गया। भरतपुर रेंज की महानिदेशक मालिनी अग्रवाल ने कहा कि हिंडौन में कुछ लोग इकट्ठा हुए और जाम लगाने की कोशिश की लेकिन हालात सामान्य है।


उल्लेखनीय है कि पायलट व अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। जयपुर में भी इनके समर्थकों ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर अपने अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी की है।

Web Title: Sachin Pilot did the tweet, written in the middle of the hoax about the name of the Chief Minister - maintain peace and discipline

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे