सचिन पायलट ने मोदी सरकार को पांच साल के कार्यकाल का श्वेतपत्र लाने की चुनौती दी

By भाषा | Published: January 20, 2019 11:04 PM2019-01-20T23:04:25+5:302019-01-20T23:04:25+5:30

सचिन पायलट ने संवाददाताओं से बाचतीत में कहा, ‘‘मोदी सरकार को अपने कार्यकाल में देश में किये गये अपने कार्यों पर एक श्वेतपत्र जारी करना चाहिए।’’ 

Sachin Pilot challenges Modi Government to come up with white paper on Government | सचिन पायलट ने मोदी सरकार को पांच साल के कार्यकाल का श्वेतपत्र लाने की चुनौती दी

सचिन पायलट ने मोदी सरकार को पांच साल के कार्यकाल का श्वेतपत्र लाने की चुनौती दी

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रविवार को केंद्र सरकार से उसके कार्यकाल में देश में उसके द्वारा किये गये कार्यों पर एक श्वेतपत्र लाने की मांग की।

पायलट ने यहां संवाददाताओं से बाचतीत में कहा, ‘‘मोदी सरकार को अपने कार्यकाल में देश में किये गये अपने कार्यों पर एक श्वेतपत्र जारी करना चाहिए।’’ 

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने बस समाज के विभिन्न वर्गों को डराने तथा देश के संवैधानिक संस्थानों को नुकसान पहुंचाने का काम किया किया है।

वह यहां यंग प्रेसिडेंट ऑर्गनाईजेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित ‘ टर्निंग द टाईड’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे।

जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पायलट से राज्य की नयी सरकार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘(कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार और जनता के बीच दूरी खत्म होनी चाहिए। अब राज्य में जनता की सरकार है और हमने सभी संबंधित पक्षों के साथ चर्चा कर जनोन्मुखी नीतियां बनाने की दिशा में काम शुरु किया है।’’ 

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों का आर्थिक संकट दूर करने और युवाओं को मौका प्रदान करने के लिए काम शुरु किया है।

Web Title: Sachin Pilot challenges Modi Government to come up with white paper on Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे