'पटेल को अपनी कैबिनेट में नहीं रखना चाहते थे नेहरू', जानें किस मामले को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने किया ये ट्वीट

By पल्लवी कुमारी | Published: February 13, 2020 02:30 PM2020-02-13T14:30:25+5:302020-02-13T14:30:25+5:30

बीजेपी हमेशा कांग्रेस पर आरोप लगाती रही है कि जवाहर लाल नेहरू की वजह से कांग्रेस ने सरदार पटेल का सही सम्मान नहीं दिया।

S Jaishanka Tweet on biography of VP Menon says Nehru did not want Patel in the Cabinet in 1947 | 'पटेल को अपनी कैबिनेट में नहीं रखना चाहते थे नेहरू', जानें किस मामले को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने किया ये ट्वीट

'पटेल को अपनी कैबिनेट में नहीं रखना चाहते थे नेहरू', जानें किस मामले को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने किया ये ट्वीट

Highlightsनारायणी बसु द्वारा लिखी गई वीपी मेनन की बॉयोग्राफी को लेकर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने भी ट्वीट किया है। राजनीति के इतिहास को लिखने के लिए हमें पूरी ईमानदारी चाहिए- विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने नारायणी बसु द्वारा लिखी गई वीपी मेनन की बॉयोग्राफी के विमोचन के बाद कई ट्वीट किया। एस जयशंकर ने अपने ट्वीट में लिखा, इस किताब से मैंने जाना कि 1947 में नेहरू (भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू) अपनी कैबिनेट में पटेल (सरदार पटेल)  को जगह नहीं देना चाहते थे। एक अन्य ट्वीट में एस जयशंकर ने लिखा, 'नारायणी बसु की ओर से लिखी गई वीपी मेनन की बॉयोग्राफी में पटेल के मेनन और नेहरू के मेनन में काफी विरोधाभास देखने को मिला। काफी लंबे वक्त के बाद एक ऐतिहासिक पुरुष के साथ न्याय हुआ है।' 

एक अन्य ट्वीट में लिखा, राजनीति के इतिहास को लिखने के लिए हमें पूरी ईमानदारी चाहिए। उन्होंने लिखा, 'वीपी मेनन ने कहा था कि जब सरदार पटेल की मौत हुई तो उनकी यादों को भुलाने के लिए व्यापक स्तर पर कैंपेन चलाया गया था। मैं यह इसलिए जानता हूं क्योंकि मैंने यह देखा है।'

भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस में हमेशा से ही जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल के रिश्तों को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह अमित शाह भी अक्सर इसको लेकर बयान देते रहते हैं। 

Web Title: S Jaishanka Tweet on biography of VP Menon says Nehru did not want Patel in the Cabinet in 1947

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे