रूस ने भारत की मदद के लिए भेजा 22 टन मेडिकल सामान, पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति का जताया आभार

By दीप्ती कुमारी | Published: April 29, 2021 04:24 PM2021-04-29T16:24:08+5:302021-04-29T16:24:08+5:30

गुरूवार को रूस ने भारत की कोरोना से जंग में मदद के लिए 22 टन मेडिकल सामान भेजा है । रूसी राजदूत ने कहा कि रूस 1 मई से भारत को वैक्सीन की डिलवरी करना शुरू कर देगा ।

russia send 22 tonnes covid -19 relief material to help india fight against corona | रूस ने भारत की मदद के लिए भेजा 22 टन मेडिकल सामान, पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति का जताया आभार

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsरूस ने भारत को भेजा 22 टन मेजिकल समाना, कहा- 1 मई से होगी वैक्सीन की डिलवरीभारत में रूसी राजदूत ने कहा, भारत हमारा पुराना दोस्त , इसलिए हमने कोविड-19 के मद्देनजर मानवीय सहायता भेजने का प्रयास किया मुश्किल घड़ी में मदद के लिए पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति का किया शुक्रिया

दिल्ली : कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है और देश में जरूरी मेडिकल आपूर्ति के लिए लोग भटक रहे हैं । ऐसे में भारत के सबसे पुराने मित्र रूस ने गुरूवार को 22 टन मेडिकल सामान देश के लिए भेजा है । इस बात की जानकारी  भारत में रूस के राजदूत निकोले आर कुदाशेव ने अपने एक बयान में दी । कुदावेश के अनुसार रूसी विमान द्वारा भारत में 20 ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयां, 75 वेंटिलेंटर और दवाओं के 2 लाख पैक भेजे गए हैं । 


रूस जल्द भेजेगा कोरोना वैक्सीन

कुदाशेव ने कहा कि रूस भारत की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है लेकिन कोरोना वायरस का प्रकोप देश में बढ़ता जा रहा है । कुदाशेव ने कहा कि हम भारत के साथ पारंपरिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों के कारण उनके प्रति  गहरी सहानभूति रखते हैं ।  उन्होंने कहा कि रूसी संघ ने दोनों देशों के बीच परस्पर विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी के तहत कोविड-19 के सहयोग के लिए रूस ने मानवीय सहायता भेजने का फैसला लिया ।  साथ ही रूसी राजदूत ने 1  मई से स्पुतनिक वैक्सीन की डिलीवरी और जल्द ही भारत में वैक्सीन को बनाने के लिए सुविधाजनक परिस्थितियों पर बात की ।  


पीएम  ने रूसी राष्ट्रपति का किया शुक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बात हुई । उसके बाद रूस ने भारत को राहत सामग्री भेजी । इसपर पीएम मोदी ने भी रूसी राष्ट्रपति का भारत की मदद करने के लिेए धन्यवाद किया  ।रूस ने भारत को भेजा 22 टन मेजिकल समाना, कहा- 1 मई से होगी वैक्सीन की डिलवरी
 

Web Title: russia send 22 tonnes covid -19 relief material to help india fight against corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे