रूस-भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक 26 नवंबर को होगी

By भाषा | Published: November 25, 2021 05:17 PM2021-11-25T17:17:18+5:302021-11-25T17:17:18+5:30

Russia-India-China foreign ministers meeting to be held on November 26 | रूस-भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक 26 नवंबर को होगी

रूस-भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक 26 नवंबर को होगी

नयी दिल्ली, 25 नवंबर रूस, भारत और चीन (आरआईसी) समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक शुक्रवार (26 नवंबर) को डिजिटल माध्यम से होगी जिसकी अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे । विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी ।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, विदेश मंत्री एस जयशंकर की अध्यक्षता में रूस, भारत और चीन (आरआईसी) समूह के विदेश मंत्रियों की 18वीं बैठक शुक्रवार 26 नवंबर को डिजिटल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से होगी ।

इसमें कहा गया है कि इस बैठक में इन देशों के विदेश मंत्रियों के क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व के विभिन्न मुद्दों सहित आरआईसी त्रिपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने के बारे में चर्चा किये जाने की जरूरत है।

बयान के अनुसार, आरआईसी समूह के विदेश मंत्रियों की पिछली बैठक मास्को में सितंबर 2020 में हुई थी और इसके बाद भारत ने इसकी अध्यक्षता का दायित्व संभाला ।

इसमें कहा गया कि इस बैठक के बाद भारत अगले एक वर्ष के लिये आरआईसी की अध्यक्षता चीन को सौंपेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russia-India-China foreign ministers meeting to be held on November 26

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे