Rupauli Bye Election: शंकर ने बीमा भारती को पीछे धकेला, नीतीश-लालू के उम्मीदवार चल रहे हैं पीछे
By धीरज मिश्रा | Published: July 13, 2024 12:20 PM2024-07-13T12:20:02+5:302024-07-13T12:28:13+5:30
Rupauli Bye Election: बिहार की रुपौली विधानसभा उपचुनाव में चौंकाने वाले रुझान सामने आए हैं। भारतीय चुनाव आयोग के डाटा अनुसार, आरजेडी की उम्मीदवार बीमा भारती तीसरे नंबर पर चल रही हैं।
Rupauli Bye Election:बिहार की रुपौली विधानसभा उपचुनाव में चौंकाने वाले रुझान सामने आए हैं। भारतीय चुनाव आयोग के डाटा अनुसार, आरजेडी की उम्मीदवार बीमा भारती तीसरे नंबर पर चल रही हैं। वह, 16 हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रही हैं, जबकि, इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में आए शंकर सिंह ने शानदार बढ़त बना ली है।
बिहार विधानसभा उपचुनाव : रुपौली सीट से RJD नेता बीमा भारती पीछे चल रही हैं
— News24 (@news24tvchannel) July 13, 2024
◆ JDU के कलाधर मंडल आगे चल रहे हैं
By Election | #ByElection | By Poll | #ByPoll | Bihar | #Biharpic.twitter.com/bR43EaMEq0
सात राउंड की गिनती तक शंकर सिंह ने 1036 वोटों की लीड ले ली है। शंकर को पांचवें राउंड तक 37137 वोट मिले हैं। हालांकि, अभी यह परिणाम नहीं हैं, लेकिन, आरजेडी की बीमा भारती की नींद उड़ाने के लिए काफी हैं।
शंकर सिंह के बाद दूसरे नंबर पर जेडीयू के कलाधर मंडल चल रहे हैं। उन्हें अब तक 36101 वोट मिले हैं। इस तरह रुपौली विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला चल रहा है। निर्दलीय शंकर सिंह ने नीतीश-लालू के उम्मीदवार को पीछे धकेल रखा है।
देखना होगा कि अगले पांच राउंड में आगे क्या होगा। बता दें कि इस उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ। करीब 52.75% वोटिंग हुई थी। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। खबरों के अनुसार, पूर्णिया कॉलेज परिसर में कुल 28 टेबलों पर मतगणना हो रही है।
2020 में जेडीयू खाते में गई थी सीट
रुपौली विधानसभा सीट पर बीमा भारती ने साल 2020 में जेडीयू की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीता। लेकिन, लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने सांसद का चुनाव लड़ने के लिए इस सीट से इस्तीफा दिया। बीमा के इस्तीफे के कारण यह सीट खाली हुई थी। गौर करने वाली बात यह है कि 2000 से सबसे ज्यादा बार इस सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रही हैं।
कभी निर्दलीय तो कभी जेडीयू की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीता। बीमा भारती ने जेडीयू से इस्तीफा देकर आरजेडी का दामन थामा था। उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ा। आरजेडी ने उन्हें पूर्णिया से लोकसभा से मैदान में उतारा। लेकिन, यहां निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।