'...मेरे खिलाफ एक नफरत का अभियान चला रहे हैं', शिकायत दर्ज कराने डीसीपी सेल पहुंचे BJP नेता कपिल मिश्रा

By स्वाति सिंह | Published: September 24, 2020 03:58 PM2020-09-24T15:58:43+5:302020-09-24T15:58:43+5:30

दिल्ली दंगों में भड़काऊ भाषण देने और दंगों में भूमिका को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के 27 जुलाई को बयान दर्ज किए थे।

'... running a hate campaign against me', BJP leader Kapil Mishra reached DCP cell to lodge complaint | '...मेरे खिलाफ एक नफरत का अभियान चला रहे हैं', शिकायत दर्ज कराने डीसीपी सेल पहुंचे BJP नेता कपिल मिश्रा

23 फरवरी को जारी एक वीडियो में दिखाया गया है कि वो CAA के समर्थन में मौजपुर में एक सभा कर रहे हैं।

Highlightsकपिल मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि स्पेशल सेल ने मुझे नहीं बुलाया थाकपिल मिश्रा ने कहा कि आज मैं यहां डीसीपी सेल में शिकायत दर्ज कराने आया हूं

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता कपिल मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि स्पेशल सेल ने मुझे नहीं बुलाया था। उन्होंने कहा, 'आज मैं यहां डीसीपी सेल में शिकायत दर्ज कराने आया हूं जो असली अपराधियों के पकड़े जाने के बावजूद मेरे खिलाफ एक नफ़रत का अभियान चला रहे हैं। मुझे टारगेट करना चाहते हैं, नफ़रत का अभियान चलाकर मुझपर हमला कराना चाहते हैं।'

बता दें कि दिल्ली दंगों में भड़काऊ भाषण देने और दंगों में भूमिका को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के 27 जुलाई को बयान दर्ज किए थे। पूछताछ के दौरान मिश्रा ने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि उन्होंने मौजपुर में हेट स्पीच दी थी।

गौरतलब है कि 23 फरवरी को जारी एक वीडियो में दिखाया गया है कि वो CAA के समर्थन में मौजपुर में एक सभा कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में वो सवाल भी शामिल किए गए हैं जो कपिल मिश्रा से पूछा गया था। वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि कपिल मिश्रा जहां भाषण दे रहे हैं वहीं नजदीक में DCP (नॉर्थ) वेद प्रकाश सूर्य भी खड़े हैं।

कपिल मिश्रा ने जुलाई की पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के कारण लोगों को आने-जाने और बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही थी। कपिल मिश्रा से जब यह पूछा गया कि दंगों से पहले क्या वह दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिलों में गए थे। इस पर कपिल मिश्रा का जवाब था कि यमुना विहार उनका घर है।

Web Title: '... running a hate campaign against me', BJP leader Kapil Mishra reached DCP cell to lodge complaint

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे