इस तारीख को 14 घंटे नहीं मिलेगी RTGS की सुविधा, रिजर्व बैंक ने की घोषणा, जानिए

By विनीत कुमार | Published: April 13, 2021 10:50 AM2021-04-13T10:50:55+5:302021-04-13T14:51:49+5:30

आरबीआई के अनुसार कुछ तकनीकी कारणों से 17 अप्रैल को रात 12 बजे से अगले 14 घंटे के लिए RTGS सुविधा को बंद रखने का फैसला किया गया है।

RTGS services will not available for 14 hours on April 18 2021 says RBI | इस तारीख को 14 घंटे नहीं मिलेगी RTGS की सुविधा, रिजर्व बैंक ने की घोषणा, जानिए

17 अप्रैल को रात 12 बजे से नहीं मिलेगी RTGS की सुविधा (फाइल फोटो)

Highlightsतकनीकी कारणों से RTGS की सुविधा शनिवार रात 12 बजे से 14 घंटे के लिए रहेगी बंदइस दौरान ग्राहक NEFT का इस्तेमाल कर 2 लाख तक के रुपयों का ट्रांजैक्शन कर सकते हैंRBI ने पिछले साल दिसंबर में RTGS को 24 घंटे सातों दिन इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया था

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक अहम घोषणा की है। अगर आप इंटरनेट बैंकिंग और खासकर रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम (RTGS) का इस्तेमाल आम तौर पर करते रहते हैं तो इसके बारे में आपके लिए जानना जरूरी है।

आरबीआई ने घोषणा की है कि 17 अप्रैल (शनिवार) को रात 12 बजे से अगले दिन रविवार दोपहर 2 बजे तक आप RTGS सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। RBI ने बताया है कि कुछ तकनीकी अपग्रेडेशन के कारण ये सेवा 14 घंटो के लिए बंद रहेगी।

आरबीआई के अनुसार इसका कारण इसके ‘डिजास्टर रिकवरी’ समय को और बेहतर करने के लिए तकनीकी रूप से इसे उन्नत बनाना है।

हालांकि इस दौरान ग्राहक NEFT का इस्तेमाल कर पैसों का ट्रांजैक्शन वगैरह कर सकते हैं। आरबीआई ने सभी बैंकों को भी इस बारे में अपने ग्रााहकों को सूचना देने का निर्देश दिया है।

बता दें कि RBI ने पिछले साल दिसंबर में RTGS को 24 घंटे सातों दिन इस्तेमाल के लिए उपलब्ध करा दिया था। इससे पहले ये सुविधा बैंक टाइमिंग के दौरान मिलती थी। इसके साथ भारत उन गिने-चुने देशों में शामिल है, जहां यह सुविधा 24 घंटे काम करती है।

RTGS की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है। साल 2019 से NEFT और RTGS के माध्यम से होने वाले लेन-देन पर चार्ज लेना बंद कर दिया गया था। इसका मकसद डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने का था। साल 2006 में RTGS सेवा की शुरुआत की गई थी।

बताते चलें कि NEFT का इस्तेमाल दो लाख रुपए तक के लेन-देन में किया जाता है। उससे ज्यादा का लेन-देन RTGS के जरिए ही किया जा सकता है। 2 लाख से कम का ट्रांसफर RTGS से नहीं होता है।

Web Title: RTGS services will not available for 14 hours on April 18 2021 says RBI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे