आरटीपीसीआर टेस्टः दिल्ली में 2400 तो हरियाणा में 900 रुपये में जांच, 1500 का अंतर देख लोग गुरुग्राम और फरीदाबाद पहुंचे

By एसके गुप्ता | Published: November 12, 2020 06:36 PM2020-11-12T18:36:35+5:302020-11-12T18:37:31+5:30

दिल्ली में कोविड-19  आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए दिल्ली सरकार ने 2400 रुपए कीमत तय की हुई है, वहीं दिल्ली से सटे हरियाणा में यही टेस्ट 900 रुपए में हो रहा है।

RT PCR test 2400 Delhi Rs 900 Haryana difference 1500 Rs people reached Gurugram Faridabad | आरटीपीसीआर टेस्टः दिल्ली में 2400 तो हरियाणा में 900 रुपये में जांच, 1500 का अंतर देख लोग गुरुग्राम और फरीदाबाद पहुंचे

राज्यों को उनसे सीख लेनी चाहिए। जिससे लोग आसानी से प्राइवेट लैब में जाकर टेस्ट करा सकें। (file photo)

Highlightsआईसीएमआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार के कहने पर सरकार ने 2400 रुपए की कैपिंग की हुई है।राज्यों के अंदर कोई लैब कोरोना टेस्टिंग का चार्ज नहीं करेगी। अगर राज्य सरकार चाहे तो इसमें कटौती कर सकती हैं।महाराष्ट्र और हरियाणा सहित कुछ राज्य इसके बेहतरीन उदाहरण हैं।

नई दिल्लीः केंद्र सरकार राज्य सरकारों से सही टेस्टिंग के रूप में आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने को कह रही है। वहीं राज्यों के अंदर आरटीपीसीआर टेस्ट की कीमतें भी अलग-अलग हैं।

जिससे सस्ते टेस्ट के लिए लोगों को दूसरे राज्यों में टेस्ट के लिए जा  रहे हैं। दिल्ली में कोविड-19  आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए दिल्ली सरकार ने 2400 रुपए कीमत तय की हुई है, वहीं दिल्ली से सटे हरियाणा में यही टेस्ट 900 रुपए में हो रहा है। कोरोना टेस्ट की कीमतों में अंतर पर आईसीएमआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार के कहने पर सरकार ने 2400 रुपए की कैपिंग की हुई है।

इससे अधिक राज्यों के अंदर कोई लैब कोरोना टेस्टिंग का चार्ज नहीं करेगी। अगर राज्य सरकार चाहे तो इसमें कटौती कर सकती हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा सहित कुछ राज्य इसके बेहतरीन उदाहरण हैं। अन्य राज्यों को उनसे सीख लेनी चाहिए। जिससे लोग आसानी से प्राइवेट लैब में जाकर टेस्ट करा सकें।

कोरोना टेस्टिंग की कीमत में अंतर को लेकर अखिल भारतीय नागरिक स्वाभिमान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट अजय अग्रवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। साथ ही ट्वीट कर टेस्ट की कीमत की विषमता को खत्म करने की मांग की।

उन्होंने कहा है कि कोविड-19 आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए दिल्ली सरकार ने रुपए 2400 रुपए की कीमत तय की है जबकि हरियाणा में इसकी 900 रुपए तय है। ऐसे में दिल्ली के लोग गुरुग्राम और फरीदाबाद जाकर यह टेस्ट करा रहे हैं क्योंकि एक टेस्ट की कीमत में 1500 रुपए का अंतर है। अजय अग्रवाल ने सीएम केजरीवाल से अपील की है वह अविलंब इस विषमता को समाप्त करते हुए दिल्ली में भी आरटी पीसीआर टेस्टिंग की कीमत 900 रुपए तय करें।

Web Title: RT PCR test 2400 Delhi Rs 900 Haryana difference 1500 Rs people reached Gurugram Faridabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे