आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा- 2025 के बाद भारत का हिस्सा होने वाला है पाकिस्तान

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 17, 2019 11:39 AM2019-03-17T11:39:56+5:302019-03-17T11:39:56+5:30

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य और वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि 47 से पहले पाकिस्तान नहीं था। 25 के बाद फिर से वो हिंदुस्तान होने वाला है। 

RSS leader Indresh Kumar said: Pakistan is going to be part of India after 2025 | आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा- 2025 के बाद भारत का हिस्सा होने वाला है पाकिस्तान

इंद्रेश कुमार (फाइल फोटो)

Highlightsइंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक वो मुंबई में  'कश्मरी- आगे की राह' मुद्दे पर भाषण दे रहे थे।इंद्रेश कुमार ने कश्मीर मुद्दे पर मोदी सरकार के प्रयासों की सराहना की।आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने वालों का गद्दार बताया।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने 2025 के बाद पाकिस्तान को भारत का हिस्सा होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि 5-7 साल बाद आप कहीं कराची, लाहौर, रावलपिंडी और सियालकोट में मकान खरीदेंगे और व्यापार करने का मौका मिलेगा। आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक ने कहा, '47 के पहले पाकिस्तान नहीं था। लोग ये कहते हैं 45 के पहले वो हिंदुस्तान था। 25 के बाद फिर से वो हिंदुस्तान होने वाला है।' इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक वो मुंबई में  'कश्मरी- आगे की राह' मुद्दे पर भाषण दे रहे थे।

इंद्रेश कुमार ने कश्मीर मुद्दे पर मोदी सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, 'भारत में भारत सरकार ने पहली बार टफ लाइन दी है। सेना राजनीतिक इच्छाशक्ति के आधार पर काम करती है। हमारा सपना है कि हम लाहौर जाकर बैठेंगे और कैलाश मानसरोवर के लिए चीन से अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी। ढाका में हमने अपने नियंत्रण की सरकार बनाई है। यूरोपीय संघ की तरह अखंड बारत संघ जन्म ले रहा है।

इंद्रेश कुमार ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने वालों का गद्दार बताया। उन्होंने कहा, 'सेना की तारीफ करते-करते प्रमाण मांगने लगते हैं। मोदी का विरोध करते हुए आई लव यू पाकिस्तान कहने लगे हैं। ऐसे गद्दारों को चाहे जेएनयू से पढें या महाराष्ट्र में, देश को नया कानून लाना है। तो फिर ना नसीरुद्दीन चलेगा, ना हामिद अंसारी और ना ही नवजोत सिंह सिद्धू।'

इंद्रेश कुमार ने कहा कि सभी को समझ आता है कि चीन पाकिस्तान की मदद क्यों कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमने डोकलाम में चीन को बिना किसी बंदूक गोली के हरा दिया। इसलिए चीन गुस्से में है और पाकिस्तान को अपने पाले में करना चाहता है।

Web Title: RSS leader Indresh Kumar said: Pakistan is going to be part of India after 2025