दिल्ली के मस्जिद में पहुंचकर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने की चीफ इमाम से मुलाकात, एक महीने में दूसरी बड़ी मीटिंग, क्या हैं मायने?

By विनीत कुमार | Published: September 22, 2022 12:37 PM2022-09-22T12:37:34+5:302022-09-22T13:25:41+5:30

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी से आज दिल्ली के एक मस्जिद में पहुंच कर मुलाकात की।

RSS chief Mohan Bhagwat meets chief imam umer ahmed ilyasi in Delhi mosque | दिल्ली के मस्जिद में पहुंचकर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने की चीफ इमाम से मुलाकात, एक महीने में दूसरी बड़ी मीटिंग, क्या हैं मायने?

मोहन भागवत ने की उमर अहमद इलियासी से मुलाकात (फोटो-एएनआई)

Highlightsदिल्ली की मस्जिद में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी से मिले मोहन भागवत।सूत्रों के अनुसार मुलाकात के दौरान संघ के कृष्ण गोपाल, राम लाल और इंद्रेश कुमार भी मौजूद रहे।इससे कुछ दिन पहले संघ प्रमुख ने पांच मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मुलाकात की थी।

नई दिल्ली: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की। ये मुलाकात दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में हुई और करीब एक घंटे चली। हालांकि मीटिंग के दौरान क्या बात हुई, इस बारे में स्पष्ट नहीं हो सका है।

माना जा रहा है कि यह बैठक अन्य समुदायों और धर्मों के प्रतिनिधियों तक आरएसएस के पहुंचने की कोशिश का हिस्सा है। आरएसएस के एक पदाधिकारी के अनुसार दिल्ली में मस्जिद में हुई बैठक समाज के दूसरे वर्ग के लोगों से जुड़ने के संघ के प्रयासों का हिस्सा है। बताया जा रहा है कि मोहन भागवत के मर अहमद इलियासी से मुलाकात के दौरान संघ के कृष्ण गोपाल, राम लाल और इंद्रेश कुमार भी मौजूद रहे।

एक महीने में दूसरी बार बड़े मुस्लिम नेताओं से मुलाकात

पिछले करीब एक महीने में यह दूसरी बार है जब संघ प्रमुख ने मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की है। इससे पहले पिछले महीने पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस. वाई. कुरैशी और दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग समेत मुस्लिम बुद्धिजीवियों के एक समूह से मोहन भागवत ने मुलाकात की थी।

सूत्रों के अनुसार बंद कमरे में हुई बैठक में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जमीरुद्दीन शाह, पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी, और परोपकारी सईद शेरवानी भी मौजूद थे।

सूत्रों के अनुसार करीब डेढ़ घंटे तक चली उस बैठक के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत बनाने और अंतर-सामुदायिक संबंधों में सुधार पर व्यापक चर्चा हुई। हालांकि,उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद और नूपुर शर्मा की हालिया टिप्पणियों से उपजे विवाद जैसे किसी विवादास्पद मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। 

Web Title: RSS chief Mohan Bhagwat meets chief imam umer ahmed ilyasi in Delhi mosque

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे