यूपी में RSS व BJP कार्यकर्ताओं व पुलिसकर्मी के बीच मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 28, 2021 02:42 PM2021-03-28T14:42:53+5:302021-03-28T14:45:30+5:30

वृंदावन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के समर्थकों और पुलिस के बीच हाथापाई की खबर सामने आ रही है।

RSS, BJP workers clash with police in Mathura, video of cop being thrashed goes viral | यूपी में RSS व BJP कार्यकर्ताओं व पुलिसकर्मी के बीच मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

यूपी में RSS व BJP कार्यकर्ताओं व पुलिसकर्मी के बीच मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Highlightsआरएसएस प्रचारक यमुना में स्नान करने के लिए रेलिंग को पार कर रहे थे, जिस पर पुलिसकर्मियों ने आपत्ति जताई।संघ कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इसी समय पुलिस ने उनके साथ गलत व्यवहार किया।

नई दिल्ली: वृंदावन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के समर्थकों और पुलिस के बीच हाथापाई की खबर सामने आ रही है। आरएसएस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उनके एक प्रचारक के साथ पुलिस ने पहले गलत व्यवहार किया। इसके बाद बीजेपी व आरएसएस कार्यकर्ताओं ने कई पुलिसकर्मियों को सार्वजनिक रूप से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

इंडिया टुडे के मुताबिक, आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा आरएसएस के जिला प्रचारक मनोज कुमार के साथ कथित रूप से वृंदावन कुंभ मेले में यमुना नदी में स्नान करने के समय दुर्व्यवहार हुआ, जिसके बाद मामला बिगड़ गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे आरएसएस व बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मी के बीच हाथापाई हुई।

रिपोर्ट के अनुसार आरएसएस प्रचारक यमुना में स्नान करने के लिए रेलिंग को पार कर रहे थे, जिस पर पुलिसकर्मियों ने आपत्ति जताई और उन्हें नदी में न जाने के लिए कहा। इसके बाद आरएसएस कार्यकर्ता और पुलिस में कहासुनी हो गई। संघ कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इसी समय पुलिस ने उनके साथ गलत व्यवहार किया।

इस घटना के बाद जल्द ही आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इस क्षेत्र में पहुंच गए। आरएसएस, भाजपा और अन्य संगठनों के सदस्य कोतवाली में एकत्र हुए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। वायरल वीडियो में कुछ युवक 2-3 पुलिसकर्मियों के साथ बहस करते दिख रहे हैं और उनमें से एक ने पुलिसकर्मी की पीठ पर हेलमेट से हमला कर दिया।  

Web Title: RSS, BJP workers clash with police in Mathura, video of cop being thrashed goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे