RPN Singh: बिखर गई राहुल गांधी की कोर टीम, जितिन प्रसाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुष्मिता देव के बाद आरपीएन सिंह का इस्तीफा

By शीलेष शर्मा | Published: January 25, 2022 07:23 PM2022-01-25T19:23:38+5:302022-01-25T19:27:34+5:30

RPN Singh: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह करीब 32 साल तक कांग्रेस में रहे और विधायक से लेकर सांसद और केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय किया।

RPN Singh Rahul Gandhi core team shattered Jitin Prasad, Jyotiraditya Scindia, Sushmita Dev, RPN Singh resigns | RPN Singh: बिखर गई राहुल गांधी की कोर टीम, जितिन प्रसाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुष्मिता देव के बाद आरपीएन सिंह का इस्तीफा

कुशीनगर से 2009 के लोकसभा चुनाव में जीतकर वह सांसद बने और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में गृह राज्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाली।

Highlightsसोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा।भाजपा में शामिल होने को उन्होंने नई शुरुआत करार दिया।जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।

नई दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। भाजपा में शामिल हो गए। सिंह 32 साल से कांग्रेस में थे। जितिन प्रसाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुष्मिता देव सहित राहुल टीम के कोर सदस्य पार्टी छोड़ चुके हैं। 

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने आरपीएन सिंह के पार्टी छोड़ने पर बिना कोई आश्चर्य व्यक्त किए कहा कि पार्टी नेतृत्व को पता था। सिंह भाजपा के संपर्क में थे। फिर भी पार्टी ने उनको सम्मान देते हुए प्रचारकों की सूची में जगह दी। राहुल को जानकारी थी कि आरपीएन जितिन और ज्योतिरादित्य के संपर्क में हैं।

पार्टी की गोपनीय रणनीति उनसे साझा कर रहे थे। राहुल ने कोई कार्रवाई नहीं की। प्रियंका गांधी जिन्होंने सचिन पायलट को मनाने का काम किया। उन्होंने भी आरपीएन से बात करना मुनासिब नहीं समझा।पार्टी के वरिष्ठ नेता मानते हैं कि नए लड़के विचारधारा के लिए नहीं सत्ता के लिए राजनीति में आए हैं।

लगातार चुनाव हार रहे आरपीएन को मालूम था कि वह कांग्रेस से चुन कर नहीं आ सकते। इसी कारण उन्होंने भाजपा का दामन थमा। पार्टी सूत्रों के अनुसार जब से राहुल को पता चला कि आरपीएन भाजपा के संपर्क में हैं। उन्होंने आरपीएन को अपनी टीम से बाहर कर दिया था। 

पार्टी प्रवक्ता श्रीनेत ने टिप्पणी की। कहा कि कायर इस लड़ाई को लड़ नहीं सकते। जो जहां जा रहा है, हम उनको बिल्कुल अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हैं, उनके उज्जवल भविष्य की और हम आशा करते हैं कि शायद उनको समय रहते ये पता चलेगा कि लड़ाई लड़ना, शिद्दत से लड़ाई लड़ना वीरों की निशानी है।

Web Title: RPN Singh Rahul Gandhi core team shattered Jitin Prasad, Jyotiraditya Scindia, Sushmita Dev, RPN Singh resigns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे