गोदावरी नदी में डूबने के 38 दिनों बाद ‘रॉयल वशिष्ठ’ नौका बरामद, घटना में हुई थी 51 लोगों की मौत

By भाषा | Published: October 22, 2019 08:55 PM2019-10-22T20:55:40+5:302019-10-22T20:55:40+5:30

नौका पूरी तरह से क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली है। बचाव दलों को नाव में कथित तौर पर कुछ शव मिले जो बेहद खराब हालत में थे। हालांकि, नाव के अंदर मिले शवों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

'Royal Vasishtha' boat recovered 38 days after sinking Godavari river, 51 people died in the incident | गोदावरी नदी में डूबने के 38 दिनों बाद ‘रॉयल वशिष्ठ’ नौका बरामद, घटना में हुई थी 51 लोगों की मौत

26 यात्रियों को बचा लिया गया था क्योंकि वे जीवन रक्षक जैकेट पहने हुए थे।

Highlightsशव का पता लगाने के लिए उसमें से निकलने वाली बदबू के कारण कोई भी नाव के पास नहीं जा सका।पिछले कई दिनों में 39 लोगों के शव बरामद किये गए हैं।

आंध्र प्रदेश में पिछले महीने गोदावरी नदी में डूबने के 38 दिनों बाद मंगलवार को आखिरकार ‘रॉयल वशिष्ठ’ नौका को नदी से बरामद कर लिया गया।

नौका डूबने की उस घटना में 51 लोगों की मौत हो गई थी। नौका पूरी तरह से क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली है। बचाव दलों को नाव में कथित तौर पर कुछ शव मिले जो बेहद खराब हालत में थे। हालांकि, नाव के अंदर मिले शवों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

शव का पता लगाने के लिए उसमें से निकलने वाली बदबू के कारण कोई भी नाव के पास नहीं जा सका। गौरतलब है कि 15 सितंबर को लगभग 77 पर्यटकों को ले कर रॉयल वशिष्ठ नामक नौका पर्यटन स्थल पापीकोंडालु जा रही थी, जिस दौरान नौका नदी में डूब गई थी। 26 यात्रियों को बचा लिया गया था क्योंकि वे जीवन रक्षक जैकेट पहने हुए थे। पिछले कई दिनों में 39 लोगों के शव बरामद किये गए हैं।

Web Title: 'Royal Vasishtha' boat recovered 38 days after sinking Godavari river, 51 people died in the incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे