लालू यादव को अपनी किडनी देंगी रोहिणी आचार्य, लालू-राबड़ी की दूसरी बेटी हैं रोहिणी

By एस पी सिन्हा | Published: November 10, 2022 04:19 PM2022-11-10T16:19:08+5:302022-11-10T16:21:17+5:30

लालू यादव डेढ़ दर्जन बीमारियों से ग्रसित हैं। ऐसे में रोहिणी ने ही किडनी देने का फैसला किया है। रोहिणी आचार्य लालू-राबड़ी की दूसरी बेटी हैं। बताया गया है कि 20 से 24 नवंबर के बीच लालू कभी भी सिंगापुर पहुंच सकते हैं।

Rohini Acharya will give her kidney to Lalu Yadav, Rohini is the second daughter of Lalu-Rabri | लालू यादव को अपनी किडनी देंगी रोहिणी आचार्य, लालू-राबड़ी की दूसरी बेटी हैं रोहिणी

लालू यादव को अपनी किडनी देंगी रोहिणी आचार्य, लालू-राबड़ी की दूसरी बेटी हैं रोहिणी

Highlightsबेटी रोहिणी आचार्य पिता को अपनी किडनी देकर राजद प्रमुख को नई ऊर्जा देंगीलालू डेढ़ दर्जन बीमारियों से ग्रसित हैं, ऐसे में बेटी ने उन्हें किडनी देने का फैसला किया20 से 24 नवंबर के बीच लालू कभी भी सिंगापुर पहुंच सकते हैं

पटना: सिंगापुर में रहने वाली लालू-राबड़ी की बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को अपनी किडनी देकर राजद प्रमुख को नई ऊर्जा देंगी। रोहिणी अपने परिवार के साथ सिंगापुर में रहती हैं। लालू यादव डेढ़ दर्जन बीमारियों से ग्रसित हैं। ऐसे में रोहिणी ने ही किडनी देने का फैसला किया है। रोहिणी आचार्य लालू-राबड़ी की दूसरी बेटी हैं। बताया गया है कि 20 से 24 नवंबर के बीच लालू कभी भी सिंगापुर पहुंच सकते हैं।

कहा जा रहा है कि लालू अपनी बेटी से किडनी लेने के पक्ष में बिल्कुल नहीं थे। लेकिन रोहिणी ने उन्हें किसी तरह तैयार किया है। बताया गया कि अगर परिवार के सदस्यों की किडनी लेते हैं तो यह ज्यादा सफल होता है। किडनी अस्पताल के रूप में विख्यात सेंटर फॉर किडनी डिजीज से अभी लालू प्रसाद यादव का इलाज चल रहा है। 

रोहिणी की किडनी लगाने को लेकर डॉक्टरों ने भी तमाम जांच के बाद अपनी स्वीकृति दे दी है। अभी हाल में ही लालू यादव भी अपने इलाज के सिलसिले में सिंगापुर गए थे। हालांकि, लालू यादव को किडनी दान देने वालों की होड़ लगी थी। 2 दर्जन कार्यकर्ता और नेता के साथ उनके परिवार के भी लोग उन्हें किडनी दान करने के इच्छुक थे।

Web Title: Rohini Acharya will give her kidney to Lalu Yadav, Rohini is the second daughter of Lalu-Rabri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे