रॉबर्ट वाड्रा ने विदेश जाने के लिए मांगी अनुमति, दिल्ली की कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब

By विनीत कुमार | Published: December 7, 2019 12:43 PM2019-12-07T12:43:49+5:302019-12-07T12:43:49+5:30

रॉबर्ट वाड्रा पर लंदन में 12, ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित 17 करोड़ रुपए की सम्पत्ति की खरीदारी में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। उनके खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत जांच की जा रही है।

Robert Vadra moved Delhi court seeking permission to travel abroad for two weeks for treatment and business | रॉबर्ट वाड्रा ने विदेश जाने के लिए मांगी अनुमति, दिल्ली की कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब

रॉबर्ट वाड्रा ने विदेश जाने के लिए मांगी अनुमति (फाइल फोटो)

Highlightsरॉबर्ट वाड्रा ने दो हफ्ते के लिए विदेश जाने की मांगी कोर्ट से अनुमतिदिल्ली की कोर्ट ने वाड्रा ने दायर की याचिका, ईडी से मांगा अदालत ने जवाब

रॉबर्ट वाड्रा ने चिकित्सा के लिए विदेश जाने की अनुमति हासिल करने के लिए दिल्ली के एक कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वाड्रा ने अपनी याचिका में कहा है कि चिकित्सा सहित बिजनेस के काम के लिए भी उन्हें दो हफ्तों के लिए विदेश जाना है। कोर्ट ने अब वाड्रा की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय का जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी।


इससे पहले इसी हफ्ते रॉबर्ट वाड्रा के अग्रिम जमानत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर सुनवाई 23 दिसंबर के लिए टल गई। ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा सहित मनोज अरोड़ा को मिले अग्रिम जमानत के खिलाफ याचिका दायक की है। हालांकि, संबंधित जज के गुरुवार को छुट्टी पर रहने के कारण इस मामले की सुनवाई को दिल्ली की एक कोर्ट की ओर से फिलहाल टाल दिया गया।  

वाड्रा पर लंदन में 12, ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित 17 करोड़ रुपए की सम्पत्ति की खरीदारी में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। उनके खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत जांच की जा रही है। ईडी कहता रहा है कि वह रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करना चाहता है क्योंकि धनशोधन मामले में ‘धन के लेन-देन की कड़ियों’ से कथित रूप से उनका सीधा संबंध है।

Web Title: Robert Vadra moved Delhi court seeking permission to travel abroad for two weeks for treatment and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे