सड़कों को कटरीना कैफ के गालों की तरह बनाया जाना चाहिए : अधिकारियों से कह रहे हैं मंत्री

By भाषा | Published: November 24, 2021 05:55 PM2021-11-24T17:55:39+5:302021-11-24T17:55:39+5:30

Roads should be made like Katrina Kaif's cheeks: Minister to officials | सड़कों को कटरीना कैफ के गालों की तरह बनाया जाना चाहिए : अधिकारियों से कह रहे हैं मंत्री

सड़कों को कटरीना कैफ के गालों की तरह बनाया जाना चाहिए : अधिकारियों से कह रहे हैं मंत्री

जयपुर, 24 नवंबर राजस्थान मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के बाद राज्य मंत्री बने पंचायती राज और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेन्द्र गुढा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति में अधिकारियों से कह रहे हैं कि सड़कों को कटरीना कैफ के गालों की तरह बनाया जाना चाहिए।

झुंझुनूं जिले के एक गांव में मंगलवार को ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान’ के तहत एक शिविर के दौरान मंत्री ने यह टिप्पणी उस समय की जब स्थानीय लोगों ने उन्हें क्षेत्रीय की खराब सड़कों के बारे में शिकायत की।

वायरल हुए वीडियो के अनुसार, शिविर में बैठे मंत्री ने माइक पर कहा, ‘‘कटरीना कैफ का गालों की ज्यान सड़क बननी चाहिए।’’ शिविर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक अधिकारी भी मौजूद थे।

इससे पहले उन्होंने (गुढा ने) अभिनेत्री हेमा मालिनी का भी नाम लिया था और कहा था कि सड़क हेमा मालिनी के गाल की तरह होनी चाहिए लेकिन फिर उन्होंने कहा कि हेमा मालिनी बुजुर्ग हो गई हैं और वहां मौजूद लोगों से पूछा कि आजकल कौनसी अभिनेत्री है, इसपर लोगों ने कटरीना कैफ का नाम लिया।

इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए फिलहाल मंत्री से संपर्क नहीं हो सका है।

राजेन्द्र गुढा रविवार को शपथ लेने वाले 15 मंत्रियों में से एक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Roads should be made like Katrina Kaif's cheeks: Minister to officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे