दिल्ली में सड़क दुर्घटना : कैब चालक की मौत, पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 19, 2021 07:54 PM2021-06-19T19:54:09+5:302021-06-19T19:54:09+5:30

Road accident in Delhi: Cab driver killed, police constable arrested | दिल्ली में सड़क दुर्घटना : कैब चालक की मौत, पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

दिल्ली में सड़क दुर्घटना : कैब चालक की मौत, पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 19 जून दिल्ली के दक्षिण पूर्वी इलाके में बारापुला फ्लाईओवर के नीचे पुलिस के एक कांस्टेबल ने कार चलाते हुए एक वाहन को टक्कर मार दी जिससे उसके चालक की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मृतक एक कैब चालक था।

उन्होंने कहा कि घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर हुई और मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के आगरा के निवासी प्रेमपाल के रूप में की गई है।

जांच में पता चला कि कांस्टेबल मोहित भारद्वाज (35 वर्षीय) के 100 कार चला रहा था और उसने कैब को पीछे से टक्कर मारी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आरपी मीणा ने बताया, ‘‘भारद्वाज उत्तर प्रदेश के गौतमनगर जिले का रहने वाला है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि निजामुद्दीन पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा-279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और धारा-304ए (लापरवाही की वजह से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मीणा ने बताया, ‘‘ भारद्वाज वर्ष 2009 से ही दिल्ली पुलिस में कार्यरत है और इस समय नयी दिल्ली जिले में तैनात है। उसके पिता हरिओम भी उपनिरीक्षक हैं और सुरक्षा इकाई में तैनात हैं।’’

पुलिस के मुताबिक ड्यूटी खत्म कर भारद्वाज ने घर जाने से पहले वाहन में ही शराब पी। एमएलसी रिपोर्ट के मुताबिक घटना के समय उसके खून में शराब का स्तर 63 मिलीग्राम प्रति 100 मिलीलीटर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Road accident in Delhi: Cab driver killed, police constable arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे