राजस्थान के बूंदी में सड़क हादसाः देवास के 6 श्रद्धालुओं की मौत, 3 गंभीर
By मुकेश मिश्रा | Published: September 15, 2024 12:00 PM2024-09-15T12:00:38+5:302024-09-15T12:01:57+5:30
Road accident in Bundi:
Road accident in Bundi: राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के देवास जिले के सतवास के बेडाखाल के 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा हिंडोली थाना क्षेत्र के लघधरिया भेरुजी क्षेत्र में जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे (NH21) पर अलसुबह 5 बजे हुआ। पुलिस का कहना है कि श्रद्धालु एक इको कार में सवार होकर खाटू श्याम और रामदेवरा के दर्शन के लिए जा रहे थे, जब उनकी कार की टक्कर एक अज्ञात बड़े वाहन से हो गई।
बूंदी में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, इस हादसे में छह लोगों की मौत#rajasthan | #roadaccident#accidentpic.twitter.com/P1nCrR8E9n
— Voice of Pratigya (@VoiceofPratigya) September 15, 2024
एमपी सीएम ने मुआवजे का किया ऐलान
एमपी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के देवास जिले के 6 दर्शनार्थियों की खाटू श्याम जी के दर्शन करने जाते समय राजस्थान के बूंदी जिले में सड़क हादसे में असमय मृत्यु का दुःखद समाचार मिल रहा है। हादसे में घायलों के समुचित उपचार के लिए राजस्थान सरकार के संपर्क में है।
उन्होंने कहा, "बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।"
मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।
मध्यप्रदेश के देवास जिले के 6 दर्शनार्थियों की खाटू श्याम जी के दर्शन करने जाते समय राजस्थान के बूंदी जिले में सड़क हादसे में असमय मृत्यु का दुःखद समाचार मिल रहा है। हादसे में घायलों के समुचित उपचार के लिए राजस्थान सरकार के संपर्क में है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 15, 2024
बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को श्री…