इधर उपेंद्र कुशवाहा ने भेजा पीएम मोदी को इस्तीफा, उधर कांग्रेस ने लपका मौका, कहा- आइए न्यू इंडिया बनाएं

By भाषा | Published: December 10, 2018 03:03 PM2018-12-10T15:03:09+5:302018-12-10T15:03:09+5:30

कुशवाहा ने सोमवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले आया है। ,

RLSP Chief Upendra Kushwaha quits to Modi government Congress congratulates | इधर उपेंद्र कुशवाहा ने भेजा पीएम मोदी को इस्तीफा, उधर कांग्रेस ने लपका मौका, कहा- आइए न्यू इंडिया बनाएं

इधर उपेंद्र कुशवाहा ने भेजा पीएम मोदी को इस्तीफा, उधर कांग्रेस ने लपका मौका, कहा- आइए न्यू इंडिया बनाएं

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार से इस्तीफा देने वाले राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को राजग से अलग होने के फैसले के लिए बधाई दी है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भाजपा और नीतीश कुमार के किसान, युवा, महिला सुरक्षा, गरीब उत्पीड़न तथा बिहार की जनता की अनदेखी से व्यथित उपेंद्र कुशवाहा जी ने भी मोदी जी को ख़ारिज कर राजग से बाहर जाने का निर्णय लिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सत्ता को सच बताने के लिए, कुशवाहा जी को मुबारकबाद। आइये, एक नव भारत का निर्माण करें।’’कुशवाहा ने सोमवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया । उनका इस्तीफा संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले आया है।

रालोसपा के सूत्रों ने बताया कि कुशवाहा ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेज दिया है । वे भाजपा नीत राजग से भी अलग होंगे। कुशवाहा के इस कदम से बिहार में राजनीतिक समीकरण पर असर पड़ सकता है । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख पिछले कुछ सप्ताहों से भाजपा और उसके अहम सहयोगी दल जदयू के नेता, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे थे।

इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में होनेवाली एनडीए सहयोगियों की बैठक में भाग नहीं लेने का एलान किया था। उपेंद्र कुशवाहा के इस्तीफा दिये जाने के साथ ही बिहार में राजनीतिक समीकरणों के पुनर्मूल्यांकन की शुरुआत हो गई है। उपेंद्र कुशवाहा सत्तारूढ पार्टी के प्रमुख सहयोगी भाजपा के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार कई सप्ताह से निशाना साधते रहे हैं।

सीट शेयरिंग के मामले पर अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दो से ज्यादा सीट नहीं दिये जाने पर कुशवाहा भाजपा से नाराज चल रहे हैं। वहीं, बिहार में जदयू और भाजपा बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लडने पर सहमति जता चुके हैं। वहीं, रालोसपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि 'कुशवाहा आज भाजपा से अलग होने की घोषणा कर सकते हैं।'

राहुल गांधी से कर सकते हैं मुलाकात

इधर, चर्चा है कि उपेंद्र कुशवाहा आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। इसके बाद वह विपक्ष के साथ हाथ मिला सकते हैं। बिहार में राजद और कांग्रेस विपक्ष की मुख्य पार्टियां हैं। इसबीच, रालोसपा के नेता नागमणि ने कहा है कि आज रालोसपा की ओर से बहुत बडा धमाका होगा। जिसमें बिहार झारखंड के तथाकथित बड़े नेताओं की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए से अलग होने को लेकर जो निर्णय लेंगे वह सर्वमान्य होगा।

Web Title: RLSP Chief Upendra Kushwaha quits to Modi government Congress congratulates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे