मैं हेमा मालिनी नहीं बनना चाहता मुझे खुश करके क्या मिलेगा, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने मथुरा में बीजेपी पर कसा तंज

By अनिल शर्मा | Published: February 2, 2022 01:45 PM2022-02-02T13:45:56+5:302022-02-02T13:55:02+5:30

रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी मंगलवार को मथुरा के बलदेव और मांट विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 10 तारीख को योगी बाबा को कंबल देकर गोरखपुर मठ में भेजने का काम करें।

rld chief jayant choudhary taunts bjp i do not want to be hema malini in Mathura | मैं हेमा मालिनी नहीं बनना चाहता मुझे खुश करके क्या मिलेगा, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने मथुरा में बीजेपी पर कसा तंज

फाइल फोटो

Highlights जयंत चौधरी मंगलवार को चुनाव प्रचार के सिलसिले में मथुरा के बलदेव और मांट विधानसभा क्षेत्र में थेगठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोलारालोद प्रमुख ने यहां किसान आंदोलन के दौरान 700 किसानों की मृत्यु का भी मुद्दा उठाया

मथुरा: राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी मंगलवार को मथुरा के बलदेव और मांट विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी पर जमकर हमला बोला। यहां सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने मथुरा की बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी पर भी तंज कसा और कहा कि वह हेमा मालिनी नहीं बनना चाहते।

जयंत चौधरी हेमा मालिनी पर तंज कसते हुए कहा योगेश कह रहा था कि योगेश आजा तेरा हेमा मालिनी बना दूंगा...न जाने कैसी-कैसी बातें मेरे लिए कह रहे हैं। जनता के लिए क्या करोगे, उन 700बकिसानों के लिए क्या करोगे। टेनी अब तक सरकार में क्यों हैं। रोज सुबह उठकर नफरत घोलने का काम शुरू कर देते हैं। और कोई काम नहीं है उन्हें। चौधरी ने कहा कि मुझे खुशकरके क्या मिल जाएगा। कोई प्यार नहीं है, कोई लगाव नहीं है मेरे लिए। और मुझे नहीं बनना हेमा मालिनी।

रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। रालोद प्रमुख ने मुख्यमंत्री योगी के गर्मी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सभी किसान, व्यापारी, मजदूर, गरीब और युवा एकजुट होकर आने वाली 10 तारीख को योगी बाबा को कंबल देकर गोरखपुर मठ में भेजने का काम करें। जयंत चौधरी ने आरएसएस कॉलेज बलदेव में रालोद प्रत्याशी बबीता देवी के समर्थन में जनसभा में उपस्थित लोगों से हाथ उठा कर वोट मांगे। कहा कि किसान, युवा, मजदूर व व्यापार विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने मौजूद चुनाव को शान, मान, सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई बताया। उन्होंने कहा यह चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है। यह चुनाव चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को आगे बढ़ाने का चुनाव है। 

Web Title: rld chief jayant choudhary taunts bjp i do not want to be hema malini in Mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे