अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार पर राजद ने साधा निशाना, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत पर हमला किया

By एस पी सिन्हा | Published: June 28, 2021 06:52 PM2021-06-28T18:52:37+5:302021-06-28T18:54:08+5:30

बिहार के सभी जिलों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुका है. ऐसा पहली बार है कि पेट्रोल की कीमत में इस तरह की वृद्धि देखी जा रही है.

RJD targets Amitabh Bachchan and Akshay Kumar attacks rising price petrol and diesel twitter | अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार पर राजद ने साधा निशाना, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत पर हमला किया

हानायक मोदी से करोड़ों लेकर ट्वीट करता था, अब बेशर्म की जुबान पर ताला जड़ दिया गया है.

Highlightsपटना में पेट्रोल 100.47 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.मोदी तुझे पेट्रोल-डीज़ल और किसानों के विरुद्ध एक ट्वीट करने का कितने करोड़ देता था?राजद ने पेट्रोल के बढते दाम को लेकर अमिताभ बच्चन की चुप्पी पर हमला बोला था.

पटनाः पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी हमलावर बन गई है.

 

इस मुद्दे पर राजद ने पहले अमिताभ बच्चन पर निशाना साधा और अब फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार पर भी निशाना साधा है. बता दें कि बिहार के सभी जिलों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुका है. ऐसा पहली बार है कि पेट्रोल की कीमत में इस तरह की वृद्धि देखी जा रही है. राजधानी पटना में पेट्रोल 100.47 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.

 

इसके बाद राजद ने ट्वीट कर हमला बोलते हुए कहा है कि अरे ओ उछल कूद करने वाले नचनिया अक्षय कुमार, अपने आका से आम की गुठली चुसवा ली हो तो बाइसिकल निकाल लें. रास्ते में नाचने और ट्वीटयाने का खूब पैसा मिलेगा. राजनीति का ज़्यादा ही खिलाड़ी बन रहा है तो आ जा बिहार आके चुनाव लड़ ले यहां सभी जिलों में पेट्रोल 100 पार है.

पार्टी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि, 'अच्छा अक्षय कुमार तू यह बता, मोदी तुझे पेट्रोल-डीज़ल और किसानों के विरुद्ध एक ट्वीट करने का कितने करोड़ देता था?' वहीं उनकी पत्नी को संबोधित करते हुए आधिकारिक हैंडल से लिखा है कि ’प्रिय ट्विंकल खन्ना जी, आजकल आपकी रसोई में सब्जी, तेल और गाड़ियों का पेट्रोल-डीजल ये खिलाड़ी फ़्री ला रहे है का?

यहां उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजद ने पेट्रोल के बढते दाम को लेकर अमिताभ बच्चन की चुप्पी पर हमला बोला था. अमिताभ के बच्चन के पुराने ट्वीट को राजद ने शेयर करते हुए बड़ी ही आपत्तिजनक शब्दों में लिखा है कि दो कौड़ी का महानायक मोदी से करोड़ों लेकर ट्वीट करता था, अब बेशर्म की जुबान पर ताला जड़ दिया गया है.

क्या आइने में चेहरा देखने लायक है? गरीब, किसान और मध्यम वर्ग मर रहा है अब तो ट्वीट कर दे मर्द? हालांकि राजद के इस अमर्यादित भाषा पर सोशल मीडिया में राजद की बड़ी आलोचना हो रही है. लोग राजद के भाषा पर सवाल उठा रहे हैं.

Web Title: RJD targets Amitabh Bachchan and Akshay Kumar attacks rising price petrol and diesel twitter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे