लालू यादव की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, शनिवार को रिम्स में हुआ था टेस्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 26, 2020 10:21 PM2020-07-26T22:21:17+5:302020-07-26T22:21:17+5:30

कोरोना वायरस की जांच के लिए लालू यादव और उनके तीन सहयोगियों के सैंपल शनिवार को लिए गए थे, कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है

rjd supremo lalu yadav tests negative for covid 19 | लालू यादव की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, शनिवार को रिम्स में हुआ था टेस्ट

लालू प्रसाद की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई (फाइल फोटो)

Highlightsलालू प्रसाद यादव का शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए नमूना लिया गया थालालू प्रसाद यादव का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है

चारा घोटाला मामले में 14 वर्ष कैद की सजा पाने के बाद न्यायिक हिरासत में यहां रिम्स में भर्ती राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए नमूना लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई है। लालू प्रसाद यादव का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है। शनिवार को उनकी कोरोना टेस्ट कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट रविवार को आई।

बचाव को देखते हुए कोरोना वायरस की जांच के लिए लालू यादव और उनके तीन सहयोगियों के सैंपल शनिवार को लिए गए थे।कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद उनका इलाज करने वाले हर किसी ने चैन की सांस ली है।

राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान :रिम्सः में भर्ती लालू प्रसाद यादव के इलाज का प्रभार संभाल रहे चिकित्सक डा. उमेश प्रसाद ने कहा कि एहतियातन लालू प्रसाद यादव का भी कोरोना वायरस की जांच करने का आज निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा कि फिलहाल उनमें किसी तरह के कोविड-19 के लक्षण नहीं पाये गये हैं। लालू यादव को चारा घोटाले के चार मामलों में अब तक सजा मिल चुकी है और उन्हें 14 वर्ष तक की कैद की सजा सुनायी जा चुकी है।

वहीं, झारखंड के सबसे बड़े अस्‍पताल रिम्‍स में गरीब-गुरबों के मसीहा कहे जाने वाले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की खातिरदारी के लिए 18 कमरे खाली करवा दिए गए हैं। जबकि हालात ये हैं कि वार्ड में जगह और बेड की कमी के चलते जहां आम आदमी फर्श पर लेटकर अपनी बीमारी का इलाज करा रहा है। कहा जा रहा है कि लालू को कोराना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए यह वीवीआइपी व्‍यवस्‍था की गई है। इस तरह लालू प्रसाद यादव भले ही बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता होने के बाद रिम्स में इलाज करवाए रहे हो लेकिन अभी उनका जलवा कम नहीं हुआ है।

Web Title: rjd supremo lalu yadav tests negative for covid 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे