राष्ट्रीय स्तर पर जातिगत जनगणना कराने और आरक्षण की सीमा को बढ़ाने की मांग को लेकर राजद ने दिया बिहार में धरना

By एस पी सिन्हा | Published: September 1, 2024 03:58 PM2024-09-01T15:58:01+5:302024-09-01T15:59:05+5:30

राष्ट्रीय स्तर पर जातिगत जनगणना कराने और बिहार में आरक्षण की सीमा को 65 बढ़ाये जाने के निर्णय को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राज्य के विभिन्न जगहों पर धरना दिया।

RJD staged a protest in Bihar demanding a caste census at the national level and increasing the reservation limit | राष्ट्रीय स्तर पर जातिगत जनगणना कराने और आरक्षण की सीमा को बढ़ाने की मांग को लेकर राजद ने दिया बिहार में धरना

आरक्षण की सीमा को बढ़ाने की मांग को लेकर राजद ने दिया बिहार में धरना

Highlightsआरक्षण की सीमा को बढ़ाने की मांग को लेकर राजद ने दिया बिहार में धरनाराष्ट्रीय स्तर पर जातिगत जनगणना कराने की भी मांगतेजस्वी ने यह भी कहा कि राजद सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रखेगा

पटना: राष्ट्रीय स्तर पर जातिगत जनगणना कराने और बिहार में आरक्षण की सीमा को 65 बढ़ाये जाने के निर्णय को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राज्य के विभिन्न जगहों पर धरना दिया। पटना में राजद कार्यालय के सामने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई नेता भी धरने पर बैठे और नीतीश सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह आरक्षण को खत्म करना चाहती है। 

तेजस्वी ने यह भी कहा कि राजद सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रखेगा। वे सरकार को जातिगत जनगणना कराने के लिए मजबूर करेंगे। जातिगत जनगणना की हमारी मांग बहुत पुरानी है। उन्होंने जदयू पर हमला बोलते हुए कहा कि वही ना बोलते थे कि शेड्यूल 9 में इसको डाला जाए। हम लोग इस बात को लेकर धरना दे रहे हैं, लेकिन वो लोग क्या कर रहे हैं? तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जब जनता दल के अध्यक्ष थे, तभी से यह हमारी मांग रही है। 

उन्होंने कहा कि लालू यादव ने 2010 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सामने भी जातिगत जनगणना की मांग उठाई थी। इस मुद्दे पर उन्होंने संसद में पुरजोर तरीके से अपनी बात रखी थी और जब सरकार ने इस मांग को स्वीकार कर लिया था, तभी संसद चलने दी थी। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने 10 वर्षों बाद होने वाली 2021 की जनगणना भी नहीं कराई। 

तेजस्वी ने कहा कि यह साफ दिख रहा है कि भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछड़ों, दलितों के खिलाफ हैं और चाहे कुछ भी हो जाए, हमारी पार्टी और हमारे लोग इस आरक्षण को शामिल करेंगे। वहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि  सत्ता में यही लोग बैठे हैं, केंद्र में भी सरकार है, फिर भी ये लोग बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे सके। उल्टा जब केंद्र ने मना कर दिया तो ये लोग ताली बजा रहे थे। तेजस्वी ने कहा कि केंद्र बिहार के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं।

Web Title: RJD staged a protest in Bihar demanding a caste census at the national level and increasing the reservation limit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे