पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को हुआ कोरोना, पटना एम्स में कराया गया है भर्ती, मधुमेह से है पीड़ित

By रामदीप मिश्रा | Published: June 18, 2020 07:38 AM2020-06-18T07:38:22+5:302020-06-18T07:38:22+5:30

Coronavirus Updates: बिहार में कोरोना से ग्रसित हुए लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 6,889 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है। राज्य में अबतक वायरस संक्रमित 4776 मरीज ठीक हो चुके हैं।

RJD Leader Raghuvansh Prasad Singh Tests Positive For Coronavirus | पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को हुआ कोरोना, पटना एम्स में कराया गया है भर्ती, मधुमेह से है पीड़ित

रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsआरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनका इलाज पटना स्थित एम्स में किया जा रहा है। 

पटनाः कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद भी संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बिहार में कोरोना के 6 हजार, 889 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री व आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनका इलाज पटना स्थित एम्स में किया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार, रघुवंश प्रसाद सिंह की मंगलवार को अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था और बुधवार को रिपोर्ट आई है, जिसमें उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पहले से ही मधुमेह से पीड़ित हैं। पटना के एम्स के अधीक्षक डॉ. चंद्रमणि सिंह का कहना है कि पूर्व केंदीय मंत्री की हालत वर्तमान में स्थिर है। 

आपको बता दें, बिहार में कोरोना से ग्रसित हुए लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 6,889 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है। राज्य में अबतक वायरस संक्रमित 4776 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

बिहार में कहां कितने हैं मरीज?

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के अबतक आए 6889 मामलों में से पटना के 343, भागलपुर के 338, बेगूसराय के 328, मधुबनी के 323, खगडिया के 296, रोहतास के 287, सिवान के 279, मुंगेर के 278, पूर्णिया के 245, कटिहार के 232, जहानाबाद के 201 और नवादा के 189 शामिल हैं।

इसके अलावा मुजफ्फरपुर एवं सुपौल के 182-182, समस्तीपुर के 180, बांका के 177, गोपालगंज के 173, दरभंगा के 168, सारण के 165, बक्सर के 162, पूर्वी चंपारण के 159, नालंदा के 156, भोजपुर के 150, मधेपुरा के 146, गया के 145, औरंगाबाद के 141, कैमूर के 140, किशनगंज के 129, शेखपुरा के 128, पश्चिम चंपारण के 124, सीतामढी के 120, वैशाली एवं सहरसा के 117—117, अररिया के 100, लखीसराय के 83, अरवल के 80, शिवहर के 71 तथा जमुुई जिले के 55 मामले शामिल हैं। 

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक 39 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से बेगूसराय, खगडिया एवं वैशाली के तीन-तीन, भोजपुर, दरभंगा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, पटना, सीतामढी, सारण एवं सिवान के दो-दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले के एक-एक मरीज शामिल हैं। बिहार में अबतक 134402 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Web Title: RJD Leader Raghuvansh Prasad Singh Tests Positive For Coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे