राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अब उड़ाएंगे हवाई जहाज, उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने किया सफल घोषित

By एस पी सिन्हा | Updated: June 24, 2025 16:47 IST2025-06-24T16:47:43+5:302025-06-24T16:47:59+5:30

ता दें कि कुछ समय पहले, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान तेजप्रताप यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पायलट यूनिफॉर्म में अपनी तस्वीरें साझा की थीं। 

RJD chief Lalu Prasad Yadav's elder son Tej Pratap Yadav will now fly an airplane, the Directorate of Flight Training has declared him successful | राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अब उड़ाएंगे हवाई जहाज, उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने किया सफल घोषित

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अब उड़ाएंगे हवाई जहाज, उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने किया सफल घोषित

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अब हवाई जहाज उड़ाएंगे। दरअसल, उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने हाल ही में तेजप्रताप यादव समेत 18 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है। अब तेज प्रताप को कमर्शियल पायलट बनने के लिए लाइसेंस कोर्स में दाखिले की अनुमति मिल गई है। तेज प्रताप यादव की एविएशन सेक्टर में पहले से ही रुचि रही है। अब वह बिहार उड्डयन संस्थान में दाखिला लेंगे। बता दें कि कुछ समय पहले, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान तेजप्रताप यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पायलट यूनिफॉर्म में अपनी तस्वीरें साझा की थीं। 

उन्होंने लिखा था कि यदि उनकी पायलट ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है, तो वे हर समय तैयार हैं। हालांकि उनके इस पोस्ट पर राजनीतिक हलकों में काफी विवाद भी हुआ था। इसके बाद उन्होंने एक और तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे विमान के अंदर बैठे नजर आए। इस पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था कि उन्हें भी सीमा पर भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए। उन्होंने खुद को एक प्रशिक्षित पायलट और देशसेवा के इच्छुक नागरिक के रूप में पेश किया। तेजप्रताप ने इससे पहले प्राइवेट पायलट लाइसेंस और कमर्शियल पायलट लाइसेंस कोर्स के लिए साक्षात्कार दिया था, जिसमें वे सफल घोषित किए गए। 

उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप ने साल 2023-24 में प्राइवेट पायलट लाइसेंस (पीपीएल) और कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) कोर्स में दाखिले के लिए इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और सफलता हासिल की। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने उम्मेदवारों की अंतिम सूची जारी की, जिसमें तेजप्रताप का नाम पांचवें स्थान पर है। वे सामान्य वर्ग (यूआर) से सीपीएल कोर्स के लिए चुने गए हैं। बिहार उड़ान संस्थान में अब वे औपचारिक रूप से दाखिला लेकर पायलट बनने का अपना सपना पूरा करेंगे। 

बताया जाता है कि सीपीएल कोर्स के लिए कुल 20 सीटें उपलब्ध थीं, जिनमें अलग-अलग श्रेणियों से 18 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। अब बिहार उड़ान संस्थान में दाखिला लेने के बाद तेज प्रताप को कठिन प्रशिक्षण से गुजरना होगा। सीपीएल कोर्स में उड़ान के तकनीकी पहलुओं, सुरक्षा नियमों और विमान संचालन की बारीकियों को सीखना होगा। यह कोर्स न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण है बल्कि इसमें अनुशासन और समर्पण की भी जरूरत होती है। बता दें कि हाल ही में तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाल दिया गया था।

Web Title: RJD chief Lalu Prasad Yadav's elder son Tej Pratap Yadav will now fly an airplane, the Directorate of Flight Training has declared him successful

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे