राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने हाईकोर्ट में एकबार फिर से दाखिल की जमानत याचिका, उम्र और बीमारी की दुहाई दी...

By एस पी सिन्हा | Published: April 8, 2021 06:54 PM2021-04-08T18:54:38+5:302021-04-08T18:55:32+5:30

दुमका कोषागार मामले में सजा की आधी अवधि पूरी कर ली है. इसलिए उन्हें जमानत दी जाए. लालू की जमानत पर नौ अप्रैल को सुनवाई होने की संभावना है.

RJD chief Lalu Prasad Yadav once again filed bail plea age and illness in the High Court jharkhand | राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने हाईकोर्ट में एकबार फिर से दाखिल की जमानत याचिका, उम्र और बीमारी की दुहाई दी...

लालू प्रसाद यादव को सीबीआइ कोर्ट ने दुमका कोषागार मामले में सात-सात साल की सजा सुनवाई है. (file photo)

Highlightsसजा की अवधि एक माह 19 दिन कम थी.9 अप्रैल को लालू प्रसाद यादव सजा की आधी अवधि पूरी कर रहे हैं. सीबीआइ कोर्ट ने लालू प्रसाद यदव को सात साल की सजा सुनाई है.

रांचीः संयुक्त बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला के दुमका कोषागार मामले में मामले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत देने का आग्रह किया है.

उनकी ओर से अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि उन्होंने दुमका कोषागार मामले में सजा की आधी अवधि पूरी कर ली है. इसलिए उन्हें जमानत दी जाए. लालू की जमानत पर नौ अप्रैल को सुनवाई होने की संभावना है.

लालू के वकील मंडल ने बताया कि 19 फरवरी को हाइकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव की जमानत को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि उनकी सजा की अवधि एक माह 19 दिन कम थी. 9 अप्रैल को लालू प्रसाद यादव सजा की आधी अवधि पूरी कर रहे हैं. इस मामले में सीबीआइ कोर्ट ने लालू प्रसाद यदव को सात साल की सजा सुनाई है.

यहां बता दें कि लालू प्रसाद यादव को सीबीआइ कोर्ट ने दुमका कोषागार मामले में सात-सात साल की सजा सुनवाई है. फिलहाल लालू प्रसाद यादव का इलाज दिल्ली स्थित एम्स में चल रहा है. इससे पहले जब कोर्ट में पिछली बार सुनवाई हुई थी, तब लालू प्रसाद यादव की ओर से दस्तावेज पेश करते हुए दावा किया गया था कि उन्होंने 42 महीने से अधिक समय तक जेल की सजा काट ली है.

यह अवधि बीते 8 फरवरी को ही पूरी हो गई है. लेकिन कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि अभी भी 2 महीने कम हैं. उल्लेखनीय है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पिछले महीने 23 जनवरी को रांची के रिम्स से दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया गया था.

उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें रांची से चार्टड प्लेन से दिल्ली ले जाय गया था. फिलहाल दिल्ली के एम्स में डॉ राकेश यादव की देख रख में उनका इलाज किया जा रहा है. उनकी देखरेख में दिल्ली एम्स की एक टीम लगी हुई है. जानकारी के अनुसार लालू यादव लंग्स, किडनी और हार्ट की बीमारी से जूझ रहे हैं.

Web Title: RJD chief Lalu Prasad Yadav once again filed bail plea age and illness in the High Court jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे