हिंदू जनजागृति समिति ने गोवा में ‘सनबर्न’ उत्सव का किया विरोध, कहा-लोग नशा करते हैं

By भाषा | Published: December 15, 2019 11:19 AM2019-12-15T11:19:54+5:302019-12-15T11:19:54+5:30

इलेक्ट्रॉनिक डांस म्युजिक (ईडीएम) उत्सव का आयोजन उत्तरी गोवा के वैगाटर समुद्री तट पर 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया जाएगा।

Right-wing outfit Hindu Janajagruti Samiti urges Goa govt to not allow Sunburn festival | हिंदू जनजागृति समिति ने गोवा में ‘सनबर्न’ उत्सव का किया विरोध, कहा-लोग नशा करते हैं

फाइल फोटो

Highlightsसोलंकी ने आरोप लगाया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में लोग नशा करते हैं। गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विनोद पालयेकर ने भी पिछले सप्ताह राज्य में इस प्रकार के उत्सवों का विरोध किया था। 

गोवा के दक्षिण पंथी संगठन ‘हिंदू जनजागृति समिति’ (एचजेएस) ने राज्य सरकार से इस तटीय राज्य में ‘सनबर्न क्लासिके’ उत्सव आयोजित करने की अनुमति नहीं देने की रविवार को अपील करते हुए आरोप लगाया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में नशीले पदार्थों का सेवन किया जाता है।

इलेक्ट्रॉनिक डांस म्युजिक (ईडीएम) उत्सव का आयोजन उत्तरी गोवा के वैगाटर समुद्री तट पर 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया जाएगा। एचजेएस गोवा के संयोजक मनोज सोलंकी ने कहा कि राज्य सरकार को सनबर्न क्लासिके उत्सव के आयोजकों को दी गई मंजूरी तत्काल रद्द कर देनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘इस उत्सव में जिस संस्कृति को प्रोत्साहित किया जाता है, वह हमारी नहीं है। इस कार्यक्रम में गलत संस्कृति को बढ़ावा दिया जाता है। इस कार्यक्रम में हर साल हजारों युवा शामिल होते हैं।’’ सोलंकी ने आरोप लगाया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में लोग नशा करते हैं।

उन्होंने दावा किया, ‘‘पिछले कुछ साल में आयोजित हो रहे उत्सव में अत्यधिक मात्रा में नशीले पदार्थ लेने से कम से कम दो महिला प्रतिभागियों की मौत हो गई थी।’’ सोलंकी ने कहा कि ईडीएम उत्सव में नृत्य करते समय कुछ प्रतिभागी स्वयं को राष्ट्रध्वज में लपेटते हैं जो कि ‘‘ तिरंगे का अपमान है’’। गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विनोद पालयेकर ने भी पिछले सप्ताह राज्य में इस प्रकार के उत्सवों का विरोध किया था। 

Web Title: Right-wing outfit Hindu Janajagruti Samiti urges Goa govt to not allow Sunburn festival

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :goaगोवा