अमेठी में बनेगी दुनिया की सबसे घातक राइफल AK-203, एक मिनट में दागेगी 600 गोलियां, जानें कीमत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 8, 2019 01:37 PM2019-10-08T13:37:41+5:302019-10-08T13:37:41+5:30

राइफल निर्माण के लिए अमेठी फैक्ट्री में तैयारियां शुरू हो चुकी है। सेना के एक मेजर जनरल को इस पूरे प्रॉजेक्‍ट का हेड बनाया गया है।

rifle AK-203 will be made in Amethi, 600 bullets will be fired in a minute, know the price | अमेठी में बनेगी दुनिया की सबसे घातक राइफल AK-203, एक मिनट में दागेगी 600 गोलियां, जानें कीमत

अमेठी में बनेगी दुनिया की सबसे घातक राइफल AK-203, एक मिनट में दागेगी 600 गोलियां, जानें कीमत

उत्तर प्रदेश के अमेठी में दुनिया की सबसे घातक राइफल बनाएगी। इसके लिए सेना जल्दी ही मंजूरी देगी। इकोनॉमिक टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा उद्योग में तेजी से उभरते अमेठी जिले में स्थित फैक्ट्री जल्द ही राइफल एके-203 का निर्माण शुरू करेगा। बताया जा रहा है कि यह दुनिया के सबसे खतरनाक और घातक राइफलों में शामिल होगा। 

रिपोर्ट के मुताबिक अमेठी राइफल फैक्‍ट्री में 6.7 लाख क्‍लाशनिकोव राइफलों का निर्माण किया जाएगा। इन राइफलों का निर्माण 'मेक इन इंडिया' अभियान के अंतर्गत किया जाएगा। खबरों के मुताबितक इंडो-रसियन राइफल प्राइवेट ल‍िमिटेड जॉइंट वेंचर के साथ एके-203 राइफलों को बनाने का करार होगा। 

मालूम हो कि इसी साल मार्च में अमेठी की फैक्‍ट्री का औपचारिक उद्घाटन हुआ था। हालांकि अभी राइफल बनाने का ऑर्डर नहीं मिला है।

जानें इस राइफल की खासियत

इस राइफल का निर्माण अर्द्धसैनिक बलों के इस्तेमाल के लिए किया जा रहा है। राइफलों की कुल संख्‍या 7.5 लाख को पार कर सकती है। राइफल निर्माण के लिए अमेठी फैक्ट्री में तैयारियां शुरू हो चुकी है। सेना के एक मेजर जनरल को इस पूरे प्रॉजेक्‍ट का हेड बनाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक एक एके-203 राइफल करीब 1000 डॉलर की पड़ेगी।

बताया जा रहा है कि एके-203 बेहद हल्‍की और छोटी है जिससे इसे ले जाना आसान है। इसमें 7.62 एमएम की गोलियों का इस्‍तेमाल किया जाता है। यह राइफल एक मिनट में 600 गोलियां या एक सेकंड में 10 गोलियां दाग सकती है।वहीं, इसकी मारक क्षमता 400 मीटर है।

Web Title: rifle AK-203 will be made in Amethi, 600 bullets will be fired in a minute, know the price

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे