किसान से रिश्वत लेते हुए राजस्व विभाग का लिपिक गिरफ्तार

By भाषा | Published: March 3, 2021 03:49 PM2021-03-03T15:49:41+5:302021-03-03T15:49:41+5:30

Revenue department clerk arrested taking bribe from farmer | किसान से रिश्वत लेते हुए राजस्व विभाग का लिपिक गिरफ्तार

किसान से रिश्वत लेते हुए राजस्व विभाग का लिपिक गिरफ्तार

ग्वालियर, तीन मार्च मध्यप्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने राजस्व विभाग के एक लिपिक को यहां एक किसान से जमीन के मालिकाना हक का नामांतरण करने के एवज में कथित रूप से 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक कविन्द्र सिंह चौहान ने बुधवार को बताया कि लोकायुक्त पुलिस को शिकायत मिली थी कि राजस्व विभाग के लिपिक श्रीकृष्ण बोहरे ने भिंड जिले में एक किसान से जमीन का नामांतरण करने के एवज में 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी है तथा बाद में इस काम के किये लिये 20,000 रुपये में सौदा तय हुआ।

उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद योजना बनाकर लिपिक को रिश्वत की राशि लेने के लिये यहां अस्पताल में बुलाया गया ।

चौहान ने बताया कि ग्वालियर में सुबह अस्पताल परिसर में लिपिक बोहरे को किसान से 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Revenue department clerk arrested taking bribe from farmer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे