दिल्ली में बाहर से आ रहे मजदूरों का होगा कोरोना वायरस टेस्ट, आनंद विहार बस अड्डे पर बना सेंटर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 15, 2020 07:03 AM2020-08-15T07:03:52+5:302020-08-15T07:03:52+5:30

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट सेंटर की स्थापना गुरुवार को की गई थी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम तक केंद्र में लगभग 450 लोगों का परीक्षण किया गया था और केवल छह पॉजिटिव मामले आए।

Returning migrants to be tested for Covid in centres at Delhi’s borders | दिल्ली में बाहर से आ रहे मजदूरों का होगा कोरोना वायरस टेस्ट, आनंद विहार बस अड्डे पर बना सेंटर

भारत दुनिया में कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की सूची में तीसरे नंबर पर है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsकोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च को देशव्यापी बंद के एलान के बाद लाखों प्रवासी श्रमिकों ने दिल्ली छोड़ दिया था।लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा तकलीफ विभिन्न राज्यों में कमाने गए प्रवासी मजूदरों को हुई है.

दिल्ली सरकार ने आनंद विहार में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) में  रैपिड एंटीजन टेस्ट सेंटर स्थापित किया है। यहां अपने घरों से वापस लौट रहे प्रवासी मजूदरों का कोरोना वायरस टेस्ट किया जाएगा। कोरोना महामारी संकट के बीच मार्च-अप्रैल महीने में लाखों मजदूर काम ठप होने जाने की वजह से वापस लौट गए। अब अर्थव्यवस्था के दोबारा खुल रहे द्वार के बीच वह वापस लौट रहे हैं।अधिकतर मजदूर बिहार-उत्तर प्रदेश से हैं जो अपने घरों को लौट गए थे। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में मरीजों की संख्या में कमी आई है। 

एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल अंतरराज्यीय सड़क परिवहन की अनुमति दी जानी बाकी है, लेकिन उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ लगती सीमा रेखा पर चलते हुए मजदूर दिल्ली पहुंच रहे हैं। अगले दो हफ्तों में सरकार शहर के सीमा क्षेत्रों में महत्वपूर्ण स्थानों पर कई ऐसे सेंटर स्थापित करेगी। राजस्व जिला अधिकारियों को ऐसे स्थानों की पहचान करने के लिए कहा गया है।

दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,192 नये मरीज सामने आने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख के पार हो गई है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में कोविड-19 से 11 लोगों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर कुल मृतकों की संख्या 4,178 हो गई है।
 
बुलेटिन के मुताबिक इस अवधि में 5,721 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट विधि से की गई जबकि 9,324 नमूनों की जांच त्वरित एंटीजन किट से की गई। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कुल 15,045 जांच की गयी, यह सप्ताह दिवस में होने वाली करीब 20,000 जांचों के मुकाबले कम है। 

बुलेटिन के अनुसार, बृहस्पतिवार को कुल 15,356 जांच की गयी। अभी तक कुल 12,73,140 जांच हुयी हैं। बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार तक प्रति 10 लाख आबादी पर 67,007 जांच हुयी हैं। शुक्रवार को संक्रमण के नए मामले आने की दर 7.92 प्रतिशत जबकि मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की दर 89.68 प्रतिशत है। दिल्ली सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1,50,652 है जिनमें से 11,366 उपचाराधीन हैं। 

बुलेटिन के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों में से 5,882 लोगों का उनके घर में ही इलाज चल रहा है। बुलेटिन के अनुसार अब तक दिल्ली में 1,35,108 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या पलायन कर दूसरे स्थान जा चुके हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक मौजूदा समय में राष्ट्रीय राजधानी के 532 स्थानों को निषिद्ध क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया गया है। 

Web Title: Returning migrants to be tested for Covid in centres at Delhi’s borders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे