BJP सांसद ने जताई चिंता, कहा-आरक्षण खतरे में है, 80 से 90% हो चुका खत्म

By विकास कुमार | Published: December 4, 2018 08:26 PM2018-12-04T20:26:15+5:302018-12-04T20:26:15+5:30

उदित राज ने कहा, 'आज कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम बढ़ गया है, आउटसोर्सिंग इतनी बढ़ गई है कि देश में इस समय भारी बेरोजगारी है। रिजर्वेशन खतरे में है पूरी तरह से, 80-90 परसेंट आरक्षण ख़त्म हो चुका है।'

reservation is in danger says Bjp Dalit Mp Udit Raj | BJP सांसद ने जताई चिंता, कहा-आरक्षण खतरे में है, 80 से 90% हो चुका खत्म

BJP सांसद ने जताई चिंता, कहा-आरक्षण खतरे में है, 80 से 90% हो चुका खत्म

दिल्ली के रामलीला मैदान में दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक परिसंघ के बैनर तले दलित नेता 13 सूत्री मांगों के साथ विरोध प्रदर्शन के लिए जमा हुए। जिसमें भाजपा के सांसद उदित राज भी शामिल थे। दलित नेताओं ने दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाया और साथ ही सुप्रीम कोर्ट पर भी निशाना साधा। 

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक उदित राज ने कहा, 'आज कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम बढ़ गया है, आउटसोर्सिंग इतनी बढ़ गई है कि देश में इस समय भारी बेरोजगारी है। रिजर्वेशन खतरे में है पूरी तरह से, 80-90 परसेंट आरक्षण ख़त्म हो चुका है।' 

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिए बयान 'हनुमान दलित थे' की आलोचना की थी। उदित राज ने कहा था कि भगवान हनुमान को एक बंदर के रूप में देखा जाता रहा है। मंदिरों में भी उन्हें एक वानर के रूप में चित्रित किया गया है। तो क्या दलित बंदर हैं ?

उदित राज ने बीते दिन ही हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में मेरिट के आधार पर जजों की नियुक्ति की वकालत की थी। एससी/एसटी में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किए गए बदलाव के कारण दलित नेताओं में सुप्रीम कोर्ट के प्रति नाराजगी बढ़ी है। दलित संगठन सरकार की नीतियों से भी नाराज बताये जा रहे हैं। 

उदित राज भाजपा से लोकसभा सांसद हैं। लेकिन हाल के दिनों में उन्होंने अपनी ही सरकार पर कई हमले किए हैं। ऐसा बताया जाता है कि सरकार में महत्त्वपूर्ण पद नहीं मिलने के कारण उदित राज पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं। चुनावी साल में दलित सांसद की नाराजगी भारतीय जनता पार्टी के लिए शुभ संकेत नहीं हैं। 

Web Title: reservation is in danger says Bjp Dalit Mp Udit Raj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे