गणतंत्र दिवस परेडः लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे और चिनूक पहली बार दिखेंगे, पांच लड़ाकू तीर जैसा फॉर्मेशन ‘एरोहेड फॉर्मेशन’ बनाएंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 13, 2020 02:09 PM2020-01-13T14:09:35+5:302020-01-13T14:09:35+5:30

वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि चिनूक के प्रदर्शन में तीन नए परिवहन हेलीकॉप्टर ‘विक फॉर्मेशन’ में होंगे। इस तरह के प्रदर्शन में एक हेलीकॉप्टर आगे की ओर और बाकी दो उसके इर्द-गिर्द थोड़ा पीछे की ओर होते हैं।

Republic Day Parade: Combat helicopters Apache and Chinook will be seen for the first time, five fighter arrow-like formations will form 'Arrowhead Formation' | गणतंत्र दिवस परेडः लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे और चिनूक पहली बार दिखेंगे, पांच लड़ाकू तीर जैसा फॉर्मेशन ‘एरोहेड फॉर्मेशन’ बनाएंगे

प्रदर्शन में एक हेलीकॉप्टर आगे की ओर और बाकी दो उसके इर्द-गिर्द थोड़ा पीछे की ओर होते हैं।

Highlightsइसके बाद अपाचे के प्रदर्शन में वायुसेना के नए लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को देखा जा सकेगा।इस वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्लाईपास्ट में पहली बार शामिल होंगे।

वायुसेना में हाल में शामिल किए गए लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे और परिवहन हेलीकॉप्टर चिनूक इस वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्लाईपास्ट में पहली बार शामिल होंगे।

वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि चिनूक के प्रदर्शन में तीन नए परिवहन हेलीकॉप्टर ‘विक फॉर्मेशन’ में होंगे। इस तरह के प्रदर्शन में एक हेलीकॉप्टर आगे की ओर और बाकी दो उसके इर्द-गिर्द थोड़ा पीछे की ओर होते हैं।

उन्होंने बताया कि इसके बाद अपाचे के प्रदर्शन में वायुसेना के नए लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को देखा जा सकेगा। पांच लड़ाकू हेलीकॉप्टर तीर जैसा फॉर्मेशन ‘एरोहेड फॉर्मेशन’ बनाएंगे।

गणतंत्र दिवस समारोह के कारण सात दिनों तक लगभग दो घंटे उड़ान परिचालन नहीं होगा

गणतंत्र दिवस समारोह के कारण 18 जनवरी, 20-24 जनवरी के दौरान और 26 जनवरी को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब पौने दो घंटे तक कोई उड़ान परिचालन नहीं होगा। एक अधिकारी ने जानकारी दी।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की ओर से रविवार को हवाई कर्मियों को जारी एक नोटिस में कहा गया है, ‘‘गणतंत्र दिवस समारोह के चलते 18 जनवरी, 20-24 जनवरी के दौरान और 26 जनवरी को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह दस बजकर 35 मिनट से लेकर अपराह्र सवा बारह बजे तक न तो कोई विमान उड़ान भरेगा और न ही उतरेगा।’’ इन दिनों दिल्ली के हवाई क्षेत्र के बंद रहने के कारण सभी एयरलाइनों का उड़ान परिचालन प्रभावित रहने की संभावना है।

Web Title: Republic Day Parade: Combat helicopters Apache and Chinook will be seen for the first time, five fighter arrow-like formations will form 'Arrowhead Formation'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे